Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jabalpur: लोकायुक्त टीम की कार कुंडम में पलटी, दाे आरक्षक गंभीर रूप से घायल; कुछ को मामूली चोट

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 02:00 AM (IST)

    शहपुरा में टीम ने रोजगार सहायक नानसिंह मरकाम को 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई के बाद टीम जबलपुर लौट रही थी। टीम का वाहन कुंडम के ग्राम ददरगवां के पास पहुंचा ही था कि वह अचानक अनियंत्रित हो गया। चालक उसे काबू कर पाता इसके पूर्व वाहन पलट गया।

    Hero Image
    ट्रैप कार्रवाई करके लौट रही थी टीम, ददरगवां के पास हुआ हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)

    जेएनएन, जबलपुर। डिंडौरी के शहपुरा में ट्रैप की कार्रवाई करके लौट रही लोकायुक्त की टीम की कार कुंडम के पास पलट गई। इस हादसे में दाे आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कुछ को मामूली चोट आई है। घटना मंगलवार रात कुंडम के ग्राम ददरगवां के पास हुई। घायलों को दमोहनाका के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजगार सहायक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

    लोकायुक्त संगठन जबलपुर के एसपी संजय साहू ने बताया कि निरीक्षक रेखा प्रजापति, भूपेंद्र दीवान, आरक्षक गोविंद सिंह और दिनेश दुबे समेत सात लोगों की टीम मंगलवार को डिंडोरी जिला के शहपुरा पहुंची। वहां टीम ने रोजगार सहायक नानसिंह मरकाम को 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

    यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर इजरायल का हवाई हमला, कई ठिकाने हुए नष्ट; अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कल पहुंचेगे इजरायल

    कार्रवाई के बाद टीम जबलपुर लौट रही थी। टीम का वाहन कुंडम के ग्राम ददरगवां के पास पहुंचा ही था कि वह अचानक अनियंत्रित हो गया। चालक उसे काबू कर पाता इसके पूर्व वाहन पलट गया। घटना में गोविंद सिंह का जहां पर टूट गया वहीं दिनेश को गंभीर चोटे आई।

    सूचना मिलते ही कुंडम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस से दमोह नाका स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां गोविंद सिंह और दिनेश को भर्ती कर लिया गया है।