MP News: इटारसी में एथोनॉल गैस के खाली टैंकर में बेल्डिंग के दौरान भयानक विस्फोट, उड़े परखच्चे; कई लोग घायल
इटारसी में एक एथेनॉल गैस टैंकर में वेल्डिंग के दौरान भयानक विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज 2 किलोमीटर तक सुनाई दी। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आशंका है कि वेल्डिंग के दौरान गैस बनने से विस्फोट हुआ। लापरवाही पाए जाने पर वेल्डिंग दुकान के संचालक और टैंकर मालिक पर कार्रवाई की जाएगी।
-1761655527459.webp)
एथेनॉल टैंकर में वेल्डिंग से भीषण विस्फोट कई घायल (फोटो सोर्स- जेएनएन)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा चर्च के पास सड़क किनारे इलेक्ट्रिक बेल्डिंग के दौरान एथेनॉल गैस के खाली टैंकर में भीषण ब्लास्ट हो गया।
ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि आसपास के दो किमी. इलाके में इस विस्फोट की आवाज सुनाई दी। लोगों को लगा कि कहीं आकाशीय बिजली गिरी है, लेकिन यह आवाज टैंकर फटने की थी। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खेड़ा क्षेत्र में टैंकर क्रमांक एमपी 17 एचएच 4330 के चालक द्वारा टैंकर में इलेक्ट्रिक बिल्डिंग कराई जा रही थी घटना के वक्त टैंकर खाली था, जब कर्मचारी बेल्डिंग कर रहे थे, तभी टैंकर में भीषण विस्फोट हो गया।
काफी खतरनाक था विस्फोट
विस्फोट इतना खतरनाक था कि टैंकर का ड्राइवर केबिन साइड का हिस्सा और आधा टैंकर पूरी तरह फट गया। घटना के वक्त आसपास से गुजर रहे करीब आधा दर्जन लोग हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए।सूचना मिलते ही एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा, टी गौरव सिंह बुंदेला दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने पहले मौके से घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा, इसके बाद यातायात सुचारु कराया गया।
दर्ज होगा मामला
हादसे में जख्मी लोगों को इलाज के लिए भेजने के बाद अब प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि आखिरकार टैंकर में विस्फोट क्यों हुआ। टैंकर पूरी तरह खाली था, आशंका है की बिल्डिंग के दौरान गैस बनने की वजह से इसमें विस्फोट हुआ। टैंकर के अवशेष आसपास से गुजर रहे लोगों के ऊपर छिटककर जा गिरे, जिससे कई लोग हादसे का शिकार हो गए।
घटना के बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई, अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आए। बुंदेला का कहना है कि बेल्डिंग दुकान के संचालक और टैंकर मालिक दोनों से पूछताछ की जा रही है, किसकी लापरवाही से यह घटना हुई, इसकी जांच कराई जाएगी इसके बाद आपराधिक मुकदमा दर्ज होगा।
कैसे हुआ हादसा?
उल्लेखनीय है कि खेड़ा क्षेत्र में इस तरह की कई इकाइयां संचालित हैं, जो रिहायशी इलाके और चलती सड़क से लगी हुई हैं, यहां हमेशा जोखिम भरे काम कराए जाते हैं, जिस वजह से मंगलवार को टैंकर फटने जैसा हादसा हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।