Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indore Bawri Accident: सामने आई मंदिर की बावड़ी गिरने की वजह, प्रशासन की बड़ी लापरवाही बनी इसका कारण

    By Shalini KumariEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Thu, 30 Mar 2023 03:13 PM (IST)

    Indore News रामनवमी के मौके पर इंदौर के झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत गिरने से कई लोग उसमें जा गिरे। इसको लेकर वहां मौजूद लोगों का कहना है कि प्रशासन की बड़ी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ और लोगों की जान जोखिम में पड़ गई।

    Hero Image
    प्रशासन की लापरवाही के कारण हुआ हादसा

    इंदौर, जागरण डेस्क। इंदौर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के मौके पर भारी संख्या में लोग दर्शन के लिए आए थे। इसी दौरान मंदिर के बावड़ी की छत गिरने से लगभग 25 श्रद्धालु बावड़ी में जा गिरे हैं। इन्हें बचाने का काम जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कारण हुआ हादसा

    बेलेश्वर महादेव झुलेलाल मंदिर के पास एक पुरानी बावड़ी थी, इसके ऊपर लोहे की जाली पर स्लैब डालकर इसके ढक दिया गया था। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बावड़ी करीब 40 फीट गहरी थी, जिसपर टीन शेड से एक कमरा बना दिया गया था।

    रामनवमी के अवसर पर बावड़ी के ऊपर ही हवन कराया जा रहा था, जिसमें एक साथ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ज्यादा लोगों के वजन के कारण बावड़ी की छत भरभराकर ढस गई और उसके ऊपर मौजूद सभी लोग अंदर गिर गए।

    अवैध रूप से बनाया गया मंदिर

    स्नेह नगर के निवासी का कहना है कि मंदिर का निर्माण अवैध रूप से किया गया था। इसके निर्माण में कुछ नेताओं का भी समर्थन था। मंदिर के ज्यादातर हवन इस बावड़ी के ऊपर ही हुआ करते थे। इसको लेकर पहले भी कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। वहीं, अधिकारियो का कहना है कि उन्हें इस हादसे से पहले बावड़ी के होने की कोई भी जानकारी नहीं थी।

    सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए आदेश

    घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने घटना की पूरी जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान को दी। इसके बाद सीएम चौहान ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि बताव तार्य में तेजी लाई जाए। मुख्यमंत्री कार्यालय, इंदौर जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में है।

    पीएम ने हादसे को लेकर चिंता व्यक्त की

    बावड़ी हादसे को लेकर पीएम मोदी ने भी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा, "इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। सीएम @ चौहान शिवराज जी से बात की और स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है। मेरी प्रार्थना उन सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है।"