इंदौर में दो जगह महाठगी : कारीगर एक करोड़ का सोना लेकर फरार, तो रानी हार बनवाने के नाम पर ज्वेलर को लगाया 50 लाख का चूना
इंदौर में दो बड़ी ठगी की घटनाएं सामने आई हैं। सराफा बाजार में कारीगर एक करोड़ रुपये का सोना लेकर फरार हो गए। वहीं, भंवरकुआं क्षेत्र में एक ज्वेलर को रानी हार बनवाने के नाम पर 50 लाख रुपये का चूना लगाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

इंदौर में सराफा कारोबारी से ठगी। (प्रतीकात्मक चित्र)
डिजिटल डेस्क, इंदौर। प्रदेश की वाजिज्यिक राजधानी इंदौर के सराफा बाजार से सोने की एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के साथ सात बंगाली कारीगर अचानक फरार हो गए। ज्वेलर्स की शिकायत पर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। वहीं भंवरकुआं क्षेत्र में भी एक ज्वेलर के साथ 50 लाख की ठगी हो गई।
बीसी फंड का सोना उठाकर रातों-रात गायब
पहले मामले में शिकायतकर्ता गणेश निताई, जो ‘गणेश ज्वेलर्स’ के नाम से आभूषण बनाते हैं, ने बताया कि बंगाली कारीगरों—सोंटू मांझी, माणिक सामांता, कार्तिक, अनिल, सुदीप मोंडोल, तपोस मोंडोल, तापस मान्ना, पोलास, प्रसातो घोराई, विजेंद्र मोईती और विभाष घोराई—ने मिलकर सोने का बीसी फंड चलाया था।
आरोप है कि कारीगर सोमीर भाईती, उत्तम खोमराई, कार्तिक, साईफूल, निसित, हिदायत और दिलीप सोनी करीब 900 ग्राम सोना आभूषण बनाने के बहाने ले गए और रात में दुकान बंद कर फरार हो गए। फोन करने पर एक कारीगर ने बताया कि वे मुंबई पहुंच गए हैं और लौटने से मना कर दिया। अचानक गायब होने से सराफा बाजार में हड़कंप मच गया।
दूसरी बड़ी ठगी: 50 लाख के आभूषण लेकर रफूचक्कर
उधर, भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक अंतरराज्यीय गैंग ने 50 लाख रुपये के आभूषणों की ठगी कर ली। ज्वेलर आसित हाजरा ने बताया कि ठगों ने मोबाइल पर संपर्क कर पांच रानी हार बनवाने का ऑर्डर दिया और ठोस सोना देने की बात कही।
आरोपित ने अपने एक आदमी को रिश्तेदार बनाकर भेजा, जिसने पांच रानी हार और पांच जोड़ कानझाले ले लिए और बदले में सोने के बिस्कुट थमा दिए। आसित ने घर जाकर जांच की तो बिस्कुट नकली निकले, जिनके ऊपर सिर्फ सोने की परत चढ़ाई गई थी।
टीआई राजकुमार यादव के अनुसार मोबाइल नंबर के आधार पर संजय नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसने पूरे गैंग का सुराग दिया। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर जोधपुर और ऋषिकेश में दबिश देकर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ लिया और लाखों का सोना बरामद किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।