Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indore News : इंदौर में फिर महंगी हुई CNG और PNG, सप्लाई करने वाली एजेंसी ने चार रुपये बढ़ाए रेट, नए दाम भी जान लें

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 10:56 PM (IST)

    सीएनजी और पीएनजी के भावों में इजाफा किया गया है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गैस की सप्लाई में कमी आई है। इससे देशभर में सीएनजी के भाव बढ़े हैं। नियम अनुसार यह वृद्धि 6 रुपये 50 पैसे की हुई है लेकिन हमने केवल चार रुपये ही बढ़ाए हैं।

    Hero Image
    इंदौर में लोगों को एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है।

    इंदौर, जेएनएन। इंदौर में लोगों को एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। पिछले महीने सस्ती हुई कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतों में फिर से चार रुपये का इजाफा कर दिया गया है। इंदौर में सीएनजी और पीएनजी को सप्लाई करने वाली एजेंसी अवंतिका गैस लिमिटेड ने भाव में चार रुपये का इजाफा कर दिया है। इससे अब सीएनजी के भाव वापस 95 रुपये और पीएनजी के 46 रुपये हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवंतिका गैस कंपनी के मार्केटिंग हेड मनीष वर्मा ने बताया कि सीएनजी और पीएनजी के भावों में इजाफा किया गया है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गैस की सप्लाई में कमी आई है। इससे देशभर में सीएनजी के भाव बढ़े हैं। नियम अनुसार यह वृद्धि 6 रुपये 50 पैसे की हुई है, लेकिन हमने केवल चार रुपये ही बढ़ाए हैं। जैसे ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सप्लाई सामान्य होगी, भाव कम कर दिए जाएंगे। इससे पहले अगस्त के मध्य में भाव कम किए गए थे। उस समय सीएनजी के भाव 95 रुपये थे, जो कम होकर 91 रुपये हो गए थे।

    कुछ महीनों पहले 68 रुपये किलो था भाव - गौरतलब है कुछ माह पहले तक सीएनजी के भाव 68 रुपये प्रति किलो थे, जिसमें लगातार इजाफा होता गया और शतक के करीब पहुंच गई थी। सीएनजी के भावों के बढ़ने का सबसे ज्यादा असर शहर के आटो और टैक्सी चालकों पर पड़ रहा है। वे किराया बढ़ाने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं, लेकिन आरटीओ से किराया बढ़वाने की प्रक्रिया भी लंबी है।

    इस साल यह रहे सीएनजी के भाव -

    • जनवरी में 77 रुपये भाव था, इस माह 2.90 रुपये की बढ़ोतरी
    • मार्च में 79 रुपये भाव था, इस माह 2 रुपये बढ़ाए
    • अप्रैल में 83.50 रुपये भाव था, इस माह 4.50 रुपये की बढ़ोतरी
    • अप्रैल में 86 रुपये भाव था, इस माह 2.50 रुपये बढ़े
    • मई में 88.50 रुपये भाव था, इस माह 2.50 रुपये बढ़े
    • मई में 89.80 रुपये दाम थे, इस माह 1.30 रुपये की बढ़ोतरी
    • जुलाई में 91 रुपये भाव थे, इस माह 1.20 रुपये की बढ़ोतरी
    • अगस्त में 95 रुपये भाव थे, इस माह 4 रुपये दाम घटे
    • अगस्त में 91 रुपये भाव थे, इस माह 4 रुपये की बढ़ोतरी