Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: रेलवे ने चलायी स्‍पेशल ट्रेन, कोच की संख्‍या भी बढ़ायी; यात्रियों को राहत

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2022 08:11 AM (IST)

    Indian Railway News यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने कुछ स्‍पेशल ट्रेन चलाई हैं तो कुछ ट्रेनों में कोच की संख्‍या भी बढ़ायी गई है। दरअसल यात्रियों को लंबे इंतजार से राहत देने के लिए ये इंतजाम किया गया है।

    Hero Image
    यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई है

    जबलपुर, जेएनएन। यात्रियों को लंबे इंतजार से राहत देने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई है। वही ट्रेन जो पहले से चल रही है, उन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को लंबी प्रतीक्षा की सलाह दी जा रही है। इधर रेलवे की ओर से लगाए जा रहे एसी कोच खराब होने लगे हैं। भीषण गर्मी के चलते एसी की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है, जिससे यात्रियों की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। सबसे ज्यादा परेशानी मुंबई से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने यात्रियों की परेशानी को दूर करते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों की संख्या बढ़ानी शुरू कर दी है। इसके लिएरेलवे ने ट्रेनों में एसी कोच की संख्या बढ़ाकर यात्रियों को राहत दी है। प्रथम एसी में से एक को जबलपुर से अजमेर जाने वाली दयाोदय एक्सप्रेस में स्थायी रूप से लगाया गया है।

    दयाोदय एक्सप्रेस में कोच स्थायी रूप से बढ़ाने का निर्णय

    ट्रेन संख्या 12181/12182 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयाोदय एक्सप्रेस में स्थायी रूप से एक अतिरिक्त एसी प्रथम श्रेणी डिब्बा जोड़ने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन में एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी कोच शामिल होने से ट्रेन में 24 सीटों का इजाफा हो गया है। इस फैसले से सिहोरा रोड, कटनी मुदवाड़ा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी, मुंगावली, अशोक नगर, गुना, रूठिया, छाबड़ा गुगौर, बारां, कोटा, लखेरी, इंद्रगढ़, सवाई माधोपुर और चौथ का बरवारा स्टेशनों के यात्रियों को फायदा होगा। ट्रेन संख्या 12181 जबलपुर से अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 11 मई से अपने मूल स्टेशनों से कोचों को जोड़ना शुरू करेगी और वापसी में ट्रेन संख्या 12182 अजमेर से जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 12 मई से अपने प्रारंभिक स्टेशनों से कोच जुड़ने लगेगा।

    लंबे समय से इंतजार कर रहे यात्रियों को मिलेगा लाभ

    ट्रेन में एक कोच बढ़ने से अब इस ट्रेन में 1 एसी फर्स्ट क्लास, 2 एसी सेकेंड क्लास, 6 एसी थर्ड क्लास, 7 स्लीपर क्लास, 4 जनरल और 1 एसएलआरडी और 1 जेनरेटर कार समेत कुल 22 कोच हो जाएंगे। रेलवे ने जबलपुर से चलने वाली ट्रेनों की समीक्षा भी शुरू की दी है। लंबी प्रतीक्षा अवधि वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। इसका फायदा लंबे वेटिंग वाले यात्रियों को मिलेगा।