Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MP में सीएम शिवराज ने किसानों को दिया तोहफा,खेत पर सोलर पंप लगाने के लिए मिलेगा अनुदान; योजना का ऐसे उठाएं लाभ

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 01:36 PM (IST)

    MP Solar Pump Yojana मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत एमपी में किसानों को सरकार तोहफा देने जा रही है। सोलर पंप योजना के तहत ऐसे किसानों को अनुदान मिलने वाला है जिनके खेत पर विद्युत पंप (Solar Pump) नहीं है। शिवराज सरकार द्वारा उन्हें सोलर पंप लगाने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना चला रही है।

    Hero Image
    एमपी के किसानों को खेत में सोलर पंप लगाने के लिए मिलेगा अनुदान (फाइल फोटो)

    भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। MP Solar Pump Yojana: किसानों को कृषि के लिए बिजली और पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। शिवराज सरकार एमपी के किसानों की यही जरूरत को देखते हुए सोलर पंप योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत सभी किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो सके इसके लिए शिवराज सरकार खेत पर सोलर पंप लगाने के लिए अनुदान दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना का लाभ लेने वाले किसान को भविष्य में विद्युत पंप (Solar Pump) लगाने पर कोई अनुदान नहीं दिया जाएगा। साथ ही किसानों को इस बात का भी प्रमाण देना होगा कि योजना का लाभ लेने के दौरान उनके खेत पर कोई विद्युत पंप का प्रयोग नहीं किया जाता है। हालांकि यदि किसान के खेत पर पूर्व से कोई विद्युत पंप लगा है और किसान इस पंप को किसी कारणवश हटा लेता है तो भी उसे सोलर पंप योजना का लाभ दिया जाएगा।

    जानिए सोलर पंप योजना की क्‍या है शर्तें?

    • सोलर पंप का उपयोग किसानों द्वारा सिर्फ खेत की सिंचाई के लिए किया जाएगा। 
    • ऐसे किसानों को ही योजना का लाभ मिलेगा जिनके खेत पर खेती के लिए कोई विद्युत (SOLAR) कनेक्शन नहीं है। 
    • सोलर पंप का रखरखाव किसान को खुद ही करना होगा। 
    • किसान के खेत में स्थापित होने वाले सोलर पंप को किसान ना तो उसे बेच सकता है और ना ही उसे  किसी को दे सकता। 
    • योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास सिंचाई का सोर्स होना चाहिए। 
    • सोलर पंप की स्थापना केंद्र और राज्‍य सरकार द्वारा तय मापदंड के अनुसार होगी। 
    • सोलर पंप की स्थापना के बाद इसमें होने वाली टूट-फूट के लिए किसान जिम्मेदार होगा (तकनीकी खराबी को छोड़कर)। 
    • सोलर पंप की स्थापना के बाद बोर में जलस्तर कम होने पर खेत पर ही अन्‍य स्‍थान पर सोलर पंप स्थानांतरित किया जा सकेगा हालांकि इसका खर्च किसान को उठाना होगा। 

    इस योजना के लाभ को उठाने के लिए कैसे करेंआवेदन?

    • सबसे पहले cmsolarpump.mp.gov.in पोर्टल को ओपन करें। 
    • यहां जाकर एक नए आवेदन का चयन करें। 
    • सबसे पहले किसान अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज कर मोबाइल नंबर सत्यापित करें। 
    • अब आपको एक नई स्‍क्रीन दिखेगी, जिसमें किसान आधार केवाईसी (KYC), बैंक अकाउंट, जाति स्वघोषणा और जमीन से संबंधित खतरे की जानकारी दर्ज करें। यह जानकारी अलग-अलग चरणों में दर्ज की जाएगी। 
    • सभी जानकारी दर्ज होने के बाद अंत में नई स्‍क्रीन ओपन होगी, जिसमें आपके द्वारा दर्ज सभी जानकारी दिखाई देगी। यहां जानकारी की जांच कर लें। आवश्यक होने पर जानकारी बदली जा सकती है।
    • अंत में योजना की शर्तों को पढ़ें और इसे सत्यापित करें
    • आवेदन पूर्ण होने पर इसकी जानकारी आपको एसएमएस (SMS) से प्राप्त होगी, अब आनलाइन आवेदन के लिए आगे बढ़े। 
    • पेमेंट होने पर आवेदक को आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा और SMS के माध्यम से भी सूचना मिलेगी। 
    • अधिक जानकारी और आनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 

    https://cmsolarpump.mp.gov.in/Default