Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश में भीषण हादसा... बनारस से महाराष्ट्र जा रहे कांवड़ियों को डंपर ने कुचला, मौके पर दो की मौत; नौ घायल

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 06:21 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के सिवनी में एनएच 44 में बंडोल थाना के चोरगरठिया गांव में गुरुवार रात लगभग 11 बजे हुई भीषण दुर्घटना में बनारस उत्तर प्रदेश पैदल यात्रा कर महाराष्ट्र के अकोला लौट रहे कांवड़ियों को डंपर ने कुचला दिया है। इस घटना में मौके पर दो की मौत हो गई है। जबकि 9 गम्भीर घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

    Hero Image
    बनारस से महाराष्ट्र के अकोला लौट रहे कांवड़ियों को डंपर ने कुचला दिया (फोटो- जेएनएन)

     जेएनएन, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में एनएच 44 में बंडोल थाना के चोरगरठिया गांव में गुरुवार रात लगभग 11 बजे हुई भीषण दुर्घटना में बनारस उत्तर प्रदेश पैदल यात्रा कर महाराष्ट्र के अकोला लौट रहे कांवड़ियों को डंपर ने कुचला दिया है। इस घटना में मौके पर दो की मौत हो गई है। जबकि 9 गम्भीर घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंचे आला अफसर

    घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा, एसडीओपी पूजा पांडे, सोनी एसडीएम मेघा शर्मा सहित पुलिस बल व प्रशासनिक दल अस्पताल पहुंच गया। हालांकि डॉक्टरों की कमी के चलते घायलों के उपचार में कुछ देरी हुई लेकिन बाद में प्रशासन की सक्रियता के बाद डॉक्टर व स्वास्थ्य हमला घायलों के उपचार में जुट गया।

    9 लोग इस हादसे में घायल हुए

    डंपर की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत हो गई, 9 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। हादसा एनएच 44 पर सेंटर प्वाइंट होटल के सामने हुआ। महाराष्ट्र के अकोला ज़िले के 30-35 कांवड़िये बनारस से जल लेकर लौट रहे थे।

    तीन की हालत गंभीर

    रात 10 बजे खाना खाने के बाद कांवड़िये जैसे ही महाराष्ट्र की ओर चले ही थे कि तेज रफ़्तार डंपर ने कांवड़ियों के पीछे चल रहे ट्रैवटर को ज़बरदस्त टक्कर मार दी, डंपर की टक्कर के बाद ट्रैक्टर कांवड़ियों के ऊपर आ गया। घायल कांवड़ियों को जिला अस्पताल लाया गया जहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया। 9 घायलों का इलाज चल रहा है जिसमें तीन की हालत गंभीर है।

    बनारस से जल लेकर महाराष्ट्र के अकोला वापस लौट रहे थे कांवडिये

    सिवनी एएसपी दीपक मिश्रा ने बताया कि डंपर ने ट्रैक्टर को टक्कर मारी, उसके आगे चल रहे 11 लोग घायल हुए हैं, दो की मौत हुई है, बनारस से जल लेकर महाराष्ट्र के अकोला वापस लौट रहे थे।

    घायलों ने सुनाई आपबीती

    अस्पताल घायलों के साथ पहुंचे लोगों ने बताया कि सभी काशी से जल लेकर आ रहे थे। खाना खाकर निकले, पीछे ट्रैक्टर था, डंपर ने आकर टक्कर मार दी। टोली में 30-35 लोग काशी से आ रहे थे। हम कांवड़ लेकर जा रहे थे, डंपर ने ट्रैक्टर को मारा, ट्रैक्टर कांवड़ियों के ऊपर आ गया।