Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर से देवास के बीच भीषण जाम का झाम, ट्रैफिक में फंसे शख्स को आया हार्ट अटैक; गाड़ी में ही तड़पकर तोड़ा दम

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 07:57 PM (IST)

    इंदौर-देवास हाइवे पर लगातार जाम से लोग परेशान हैं। हाल ही में, 62 वर्षीय कमल पांचाल की जाम में फंसे रहने के दौरान कार्डियक अरेस्ट से मौत हो ...और पढ़ें

    Hero Image

    इंदौर-देवास हाइवे पर लगा भीषण जाम। (फोटो- जेएनएन)

    जेएनएन, देवास। इंदौर-देवास हाइवे पर पिछले कुछ दिनों से लगातार जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। इस जाम में इंदौर के बिजलपुर निवासी एक व्यक्ति की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई।

    बताया जा रहा है कि 62 वर्षीय किसान कमल पांचाल उनकी बहन की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार सहित देवास आ रहे थे। इस दौरान कार अर्जुन बड़ौदा के पास जाम में फंस गई। जाम के दौरान उन्हें घबराहट हुई, जिसके बाद उनके पुत्र ने कार निकालने के काफी प्रयास किए, परन्तु वे नहीं निकल पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत

    करीब डेढ़ घंटे बाद वे जाम से निकलकर अपने पिता को लेकर देवास के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इंदौर-देवास के बीच कई घंटे जाम लग रहा है। कई किलोमीटर लम्बी वाहनों की कतारों में कई आवश्यक सेवाओं के वाहन भी फंस रहे हैं।

    MP News

    जाम में फंसी रही एंबुलेंस

    शुक्रवार को भी इस मार्ग पर जाम में एक एम्बुलेंस काफी देर तक फंसी रही। दूसरी तरफ टोल कंपनी की ओर से कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। सड़क की जर्जर हालत और बेतरतीब निर्माण कार्य के चलते लगातार हालात बद से बदतर हो रहे हैं।

    MP News (2)

    जाम से निकलने के बाद लोगों को टोल पर भी लम्बे समय तक कतारों में रूकना पड़ रहा है। इस संबंध में लोग लगातार आवाज उठा रहे हैं, परन्तु कोई कार्रवाई संबंधितों ने नहीं की है।