Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP के सागर में दो ऐसे इलाके, जहां हिंदू परिवारों में बेटियां नहीं ब्याहना चाहते लोग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

    By Ajay JainEdited By: Ravindra Soni
    Updated: Tue, 04 Nov 2025 02:05 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के सागर शहर में शुक्रवारी और शनिचरी मोहल्लों से हिंदू परिवारों का पलायन हो रहा है। जनसांख्यिकी परिवर्तन और अराजकता के कारण लोग यहां अपनी बेटियों का विवाह नहीं करना चाहते। हिंदू परिवारों की लड़कियां सुरक्षा की कमी महसूस करती हैं। हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

    Hero Image

    सागर के शनिचरी मोहल्ले का दृश्य (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। मप्र के सागर शहर में शुक्रवारी-शनिचरी मोहल्लों से हिंदुओं का पलायन हो रहा है। इन मोहल्लों में बसे हिंदू परिवार अपना मकान औने-पौने दामों में बेचकर कहीं और जाना चाहते हैं, क्योंकि यहां की जनसांख्यिकी में तेजी से बदलाव हो रहा है। यहां हिंदू परिवार घटते जा रहे हैं और मुस्लिम परिवार बढ़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां से हिंदुओं के पलायन के पीछे एक और दर्द है। यहां आए दिन होने वाली अराजकता के कारण लोग इस मोहल्ले में रिश्ता नहीं करना चाहते हैं। कई रिश्ते तो जुड़ने के बाद टूट गए, वहीं अधिकांश जगह रिश्ते की बातचीत की शुरुआत में ही लोग पीछे हट गए।

    शनिचरी क्षेत्र में रहने वाले कमलेश (परिवर्तित नाम) बताते है कि वे इसी क्षेत्र के पुराने रहवासी हैं। यहां उनका ठीक-ठाक कारोबार भी है। उनका एक ही बेटा है, जिसके लिए वह चार साल से लड़की ढूंढ रहे हैं। सबकुछ ठीक होने के बावजूद रिश्ता इसलिए नहीं जुड़ रहा, क्योंकि वह शनिचरी क्षेत्र में रहते हैं। लड़की वाले कहते हैं कि वे ऐसे क्षेत्र में रहने के लिए अपनी लड़की नहीं दे सकते। बुजुर्ग व्यापारी कहते है कि बेटे की शादी की उम्र निकल रही है लेकिन सिर्फ इस मोहल्ले में रहने के कारण बेटे का विवाह नहीं हो रहा।

    उनका दर्द ये था कि अब इस उम्र में वे घर बेचकर जायेंगे तो नई जगह व्यापार जमाना मुश्किल हो जाएगा। एक अन्य रहवासी संतोष ( परिवर्तित नाम) ने बताया कि पहले शनिचरी में वे जहां रहते थे, आसपास हिंदुओं के ही घर थे लेकिन पिछले कुछ वर्षों में अधिकांश घर समुदाय विशेष के हो गए।

    जब बेटी की शादी के लिए कोई रिश्ता आता था और रिश्तेदार बातचीत के लिए घर आते तो वे आसपास का माहौल देखकर बिदक जाते। सभी ने रिश्ता करने से ही मना कर दिया था। आखिर में उन्हें भी अपना मकान कम दाम में बेचकर बाहर आना पड़ा। उसके बाद ही बेटी का विवाह हो पाया। यह एक दो नहीं, दर्जनों परिवारों की यही व्यथा कथा है।

    यह भी पढ़ें- MP News: सागर के शनिचरी इलाके में हिंदुओं का हो रहा पलायन, जनप्रतिनिधि मौन; आवारा तत्वों की दहशत बरकरार

    घर से निकलने में डरती हैं बेटियां

    इन मोहल्लों में हिंदू घरों की कोई लड़की अकेले बाहर नहीं निकलती। ऐसा क्यों है, इसका जवाब एक बुजुर्ग अम्मा देती हैं। पूछने पर बताया कि यहां के माहौल में बेटियां निकलें भी तो कैसे। जैसे ही बाहर निकलो, लड़कों के झुंड कमेंट करने लगते है। विरोध करो तो झगड़े का डर रहता है। इसलिए मां-बाप अपने बच्चों को जब तक बहुत जरूरी न हो, बाहर निकलने ही नहीं देते।

    प्रशासन सक्रिय नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

    हिंदू जागरण मंच के डा.उमेश सराफ कहते है कि वह शुक्रवारी और शनिचरी क्षेत्र में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके है, इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही। अब तो यह विषय पूरे देश में चर्चा में आ गया है। यदि अब भी इन दो मोहल्लों में कानून व्यवस्था की स्थिति कायम नहीं हुई तो फिर बड़ा आंदोलन ही रास्ता होगा।