Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Accident News: मध्‍य प्रदेश के धार जिले में दीवार से टकरायी तेज रफ्तार बाइक, चार युवकों की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 10:22 AM (IST)

    MP Accident Newsमध्‍य प्रदेश के धार में कुक्षी तहसील में रविवार देर रात 3 बजे एक तेज रफ्तार बाइक दीवार से जाकर टकरा गयी इस हादसे में बाइक पर सवार चार युवकों की मौत हो गयी। चारों युवक आदिवासी फालिया से रात में गायन कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे।

    Hero Image
    MP Accident News:धार जिले की कुक्षी तहसील के गांव आली के पास बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गयी

    धार, जागरण आनलाइन डेस्‍क। MP Accident News: मध्‍य प्रदेश के धार जिले की कुक्षी तहसील के गांव आली के पास रविवार रात 3 बजे हुए हादसे में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गयी। मिली धार जिले की कुक्षी तहसील के गांव आली के पास रविवार रात 3 बजे हुए हादसे में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     जानकारी के अनुसार चारों युवक आदिवासी फालिया से रात में गायन का प्रोग्राम देख कर वापस लौट रहे थे कि तभी उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक निर्माणाधीन घर की दीवार से जा टकरायी, जिसमें चारों युवकों की मौत हो गई। इसमें से तीन युवक गांव साल खेड़ा और एक गांव उमरी के बताया गया है।

    बस ने मारी बाइक में टक्‍कर चार लोगों की मौत

    गौरतलब है कि राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट बीते कुछ दिन पहले हुए एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। हादसा रात 10 बजे के करीब हुआ था, जब एक बस ने बाइक में टक्‍कर मार दी थी।

    बाइक पर सवार पति-पत्नी और दो बच्‍चे हादसे का शिकार हो गए थे, चारों की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई थी। बाइक पर सवार हो चार लोगों का ये परिवार धामनोद से खरगोन जिले में अपने गांव बाकानेर की ओर जा रहा था।

    यह भी पढ़ें -

    World Diabetes Day 2022: जंक फूड और शराब से बढ़ रहा है मधुमेह का खतरा, 20 से 40 वर्ष के युवा हो रहे हैं शिकार

    NCP नेता जितेंद्र आव्‍हाड़ का आरोप, पुलिस ने 72 घंटे में मेरे खिलाफ दर्ज किए दो झूठे केस