Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपड़े बदलने जाती थी महिलाएं, तो छिपकर देखता था वार्ड बॉय... चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा मिलने से हड़कंप

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 08:43 AM (IST)

    भोपाल में एक एमआरआई सेंटर के चेजिंग रूम में हिडन कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने आऱोपी वार्ड बॉय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चेंजिंग रूप की सीलिंग में फोन छिपाकर रिकॉर्डिंग ऑन कर देता था। घटना का खुलासा तब हुआ जब एक महिला का पति कुछ सामान निकालने चेंजिंग रूम में गया। उसकी नजर फोन पर मची तब जाकर पोल खुली।

    Hero Image
    वार्ड बॉय चेंजिंग रूम की सीलिंग में अपना मोबाइल छुपाकर रखता था (फाइल फोटो)

    जेएनएन, भोपाल। भोपाल के मालवीय नगर स्थित एमआरआई सेंटर मेडी स्कैन के चेंजिंग रूम में कपड़े बदलती महिलाओं की रिकॉर्डिंग का मामला प्रकाश में आया है। सेंटर का वार्ड बॉय चेंजिंग रूम की सीलिंग में अपना मोबाइल छुपाकर रखता था और वीडियो रिकार्डिंग चालू कर देता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला के पति ने पकड़ा मोबाइल

    सेंटर में एमआरआई जांच के लिए पहुंची महिलाएं जब जांच से पहले गाउन पहनती थीं, तो उनकी रिकॉर्डिंग कर ली जाती थी। वार्ड बॉय की इस करतूत का खुलासा गुरूवार को हुआ, जब एमआरआई की जांच के लिए सेंटर पहुंची एक महिला के पति ने चेंजिंग रूम की सीलिंग में छुपे हुए मोबाइल को पकड़ लिया।

    बहस करने लगे सेंटर के लोग

    दंपति ने जब इसकी बात प्रबंधन को बताई तो वे गलती मानने और वार्ड बॉय की शिकायत करने की बजाए विवाद करने लगे, जिसके बाद पति-पत्नी ने अरेरा हिल्स थाने में शिकायत की।

    पुलिस ने किया सील

    पुलिस ने चेंजिंग रूम को सील कर दिया है। साथ ही आरोपित वार्ड बॉय के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है कि वह कब से चेंजिंग रूम में महिलाओं के वीडियो बना रहा था और इन वीडियो को कहां भेजता था।

    दंपति ने की शिकायत

    थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब दो बजे दंपति मेडी स्कैन सेंटर गए थे। यहां पत्नी की एमआरआई जांच की जानी थी। पत्नी ने चेंजिंग रूम में जाकर स्कैन के लिए गाउन पहन लिया था।

    परंतु वापस जाते समय वह कुछ सामान चेंजिंग रूम में ही भूल गई थीं, जिसके बाद उनके पति रूम में सामान लेने गए तो उनकी नजर सीलिंग में छुपे मोबाइल पर गई। उन्होंने मोबाइल निकाला तो उसमें वीडियो रिकार्डिंग चालू थी और 27 मिनट की रिकार्डिंग हो चुकी थी।

    पति ने प्रबंधन को इसकी जानकारी दी तो उनकी कुछ बहस हुई और वे शिकायत करने थाने पहुंचे।

    अयोध्या का रहने वाला है आरोपी

    थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि मेडी स्कैन में कार्यरत वार्ड बॉय विशाल ठाकुर मूलत: उत्तर प्रदेश के अयोध्या का रहने वाला है। वह पिछले तीन वर्षों से भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में अपनी दीदी के घर रह रहा था।

    आरोपित तीन महीने से मेडी स्कैन में वार्ड बॉय का काम कर रहा था। इससे पहले वह मेट्रो प्रोजेक्ट में गार्ड का काम करता था।