Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय शाह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी विवादित टिप्पणी

    Updated: Fri, 16 May 2025 03:59 PM (IST)

    मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह (Vijay Shah Controversial Remark) ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी देकर बुरे फंसे हैं। उच्चतम न्यायालय ने कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई 19 मई तक स्थगित कर दी है। बता दें कि शाह ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के उस स्वप्रेरित आदेश को चुनौती दी है।

    Hero Image
    विजय शाह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली।

    एएनआई, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह (Vijay Shah Controversial Remark) ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी देकर बुरे फंसे हैं। विजय शाह ने कर्नल सोफिया (Colonel Sophia Qureshi) पर विवादित टिप्पणी की तो मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, विजय शाह ने जब इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, तो सर्वोच्च न्यायालय ने भी इसपर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया। विजय शाह की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय ने इस याचिका पर सुनवाई 19 मई तक स्थगित कर दी है।

    सोमवार तक टली सुनवाई

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उच्चतम न्यायालय ने कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई 19 मई तक स्थगित कर दी है।

    शाह ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के उस स्वप्रेरित आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उन्होंने भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। कुरैशी ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी।

    HC के आदेश पर दर्ज किया गया एफआईआर

    जानकारी दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद एमपी सरकार में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया को 'आतंकवादियों की बहन' कहा था। विजय शाह की इस टिप्पणी पर काफी विवाद हुआ था। वहीं, उनके इस बयान का हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया।

    इसके बाद एमपी हाईकोर्ट ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 152, 196 (1)(b) और 197(1)(c) के तहत केस दर्ज करने का आदेश दिया था।

    विवाद के बाद विजय शाह ने मांगी माफी

    जब उनके बयान पर विवाद गहराया तो विजय शाह ने अपने बयान पर माफी भी मांगी थी। उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि मैं सपने में भी कर्नल सोफिया के बारे में गलत नहीं सोच सकता। उन्होंने कहा कि सोफिया ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश की सेवा की है। मैं उन्हें सलाम करता हूं। अगर जोश में मेरे मुंह से कुछ गलत निकल गया हो तो उसके लिए मैं माफी चाहता हूं।

    यह भी पढ़ें: कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह के खिलाफ आज SC में सुनवाई, कोर्ट के रुख पर BJP की निगाहें

    comedy show banner
    comedy show banner