Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोपाल में 54 किलो सोना और नकदी मामले में ED ने कसा शिकंजा, लोकायुक्त का सौरभ की मां और पत्नी को समन

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 09:49 AM (IST)

    भोपाल में मेंडोरी के जंगल से 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश मिलने के मामले में राज्य से लेकर केंद्र तक 4 एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं। ईडी ने मामले की जांच करते हुए सौरभ शर्मा के साथ-साथ उसके दोस्त चेतन के खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इसके बाद अब सौरभ और उसकी पत्नी के खिलाफ लोकायुक्त कार्रवाई करने की तैयारी में है

    Hero Image
    54 किलो सोना और नकदी मामले में ED ने दर्ज किया केस (फोटो-जागरण)

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से बेहिसाब संपत्ति मिलने के बाद जांच एजेंसियों ने उस पर शिकंजा कस दिया है। शिंकजा कसने के लिए राज्य से लेकर केंद्र तक 4 जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। इस मामले में सौरभ शर्मा के घर से बेहिसाब संपत्ति और कार से 54 किलो सोना और 10 करोड़ नकदी मिली है, इसके बाद से प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) की भी एंट्री हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी ने मामले की जांच करते हुए सौरभ शर्मा के साथ-साथ उसके दोस्त चेतन के खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। सौरभ शर्मा ग्वालियर के रहने वाले हैं। मेंडोरी के जंगल में चेतन सिंह गौर की इनोवा कार में 10 करोड़ कैश और 52 किलो गोल्ड और मिला।

    सौरभ शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस 

    इसकी जांच आयकर विभाग ने शुरू कर दी है। अब आयकर विभाग ने सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करेगा। बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा लोकायुक्त छापे से पहले अपनी पत्नी के साथ दुबई चला गया था। अब इस संबंध में निदेशालय के अधिकारी एक होटल और स्कूल से जुड़े निवेश की भी जांच कर रहे हैं।

    कब मिली आयकर विभाग को जानकारी?

    • 19 दिसंबर रात में ही खबर मिली कि भोपाल के मेंडोरी गांव में एक इनोवा गाड़ी लावारिस खड़ी है।
    • 3 करोड़ नकद बरामद
    • वहां आयकर की टीम पहुंची तो आंखे फटी रह गईं। यहां सोना व नकदी गाड़ी में भरा पड़ा मिला।
    • यह कार चेतन सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड होने के बाद यह पक्का हो गया कि सौरभ शर्मा का करीबी चेतन ही यह कार लेकर माल को छिपाने के लिए ले जा रहा होगा।

    सबसे पहले 19 दिसंबर को लोकायुक्त और आयकर विभाग के छापों में सौरभ शर्मा के ठिकानों से 235 किलो चांदी सहित कुल 8 करोड़ की नकदी और आभूषण मिले थे। उसी दिन दिसंबर की देर रात मेंडोरी के जंगल से एक कार से 52 किलो सोना मिला और 11 करोड़ रुपए कैश भी बरामद हुआ था। कार एक मकान के बाहर लावारिस हालत में मिली थी। सोने की कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपए आंकी गई थी। कार का मालिक चेतन सिंह गौर सौरभ का करीबी है।

    सौरभ का भाई छत्तीसगढ़ में अधिकारी

    काली कमाई से अरबों का मालिक बनने वाले सौरभ का भाई भी है जिसका नाम गौरव शर्मा है। गौरव छत्तीसगढ़ के रायपुर में बतौर अधिकारी पदस्थ है। सौरभ की पत्नी का नाम दिव्या तिवारी है, जो कि सौरभ के कारोबार में सहयोग करती है।

    यह भी पढ़ें: एमपी बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, फिर से लागू हुई बेस्ट ऑफ फाइव योजना; इन छात्रों को होगा सीधा फायदा