Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP के लोगों के लिए अच्‍छी खबर, अब घर बैठे आसानी से बन जाएगा Learning Driving License

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 30 Sep 2021 12:15 PM (IST)

    Learning Driving License Online भोपाल समेत पूरे मध्‍य प्रदेश में अब लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए धक्‍के नहीं खाने पड़ेंगे ये सुविधा अब ऑनलाइन उपलब्‍ध होगी। 81 हजार 605 आवेदकों ने बीते दो माह में खुद ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाए हैं।

    Hero Image
    50 हजार से अधिक केंद्रों में मिलेगी लर्निंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा

    भोपाल, जेएनएन। परिवहन विभाग भोपाल समेत पूरे राज्‍य में संचालित कियोस्क के जरिये लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Driving License) बनवाने की सुविधा दी जाएगी। परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन सुविधाओं का लाभ उठाते हुए 81 हजार 605 आवेदकों ने बीते दो माह में खुद ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाए हैं। परिवहन विभाग ने एक बैठक के माध्‍यम से कॉमन सर्विस सेंटर, एमपी ऑनलाइन के प्रभारियों से भी अनुरोध किया कि राज्‍य में फैले हुए 50,000 से अधिक केन्द्रों पर ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करें। इससे राज्‍य के दूरस्‍थ स्‍थानों पर रहने वाले लोगों को लाइसेंस बनावाने के लिए आवेदन करने में आसानी होगी। लोग खुद ही कियोस्‍क के जरिये बहुत आसानी से छह माह के समय में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मध्‍य प्रदेश में 2 अगस्‍त से ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सुविधा प्रदान की गई थी। जिसके जरिये आप आसानी से घर बैठे ही अपना लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। इस सुविधा के बाद लोगों को क्षेत्रीय व जिला परिवहन कार्यालयों में धक्‍के खाने की आवश्‍यकता नही होगी। परिवहन आयुक्त मुकेश जैन और अपर आयुक्त (प्रवर्तन) अरविंद सक्सेना ने 2 अगस्‍त को इस सेवा का शुभारंभ किया था। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब तक कुल 1,01,389 आवेदकों ने ऑनलाइन मोड में लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन का चुके हैं। 92,123 का ऑनलाइन टेस्‍ट भी लिया जा चुका है। 81,605 आवेदक टेस्ट पास कर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर चुके हैं। इस सुविधा का उपयोग कर अपने लाइसेंस बनवा चुके लोगों का कहना है कि ये काफी सुविधाजनक है और इससे समय की भी बचत हुई है। यह एक सरल प्रक्रिया है जिसके जरिये लोग आसानी से घर बैठे ही अपनी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्‍त कर सकते हैं।