Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: फिर छलका पूर्व CM शिवराज का दर्द, बोले- राजतिलक होते-होते वनवास हो जाना भी कोई बड़ा उद्देश्य होगा

    By Jagran News Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 03 Jan 2024 09:03 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज तिलक होते-होते वनवास हो जाना भी कोई बड़ा उद्देश्य होगा। वह यह भी कहने से नहीं चूके कि मुख्यमंत्री का पद नहीं मिला। मामा और भईया का पद कोई नहीं छीन सकता। शिवराज सिंह चौहान एक सप्ताह पहले श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री आवास को छोड़कर लिंक रोड क्रमांक एक पर स्थित बी-8 74 बंगला में परिवार के साथ शिफ्ट हो गए।

    Hero Image
    पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद भी मुख्यमंत्री बनने से वंचित रह गए शिवराज सिंह चौहान का दर्द समय-समय पर उनके बयानों से छलक उठता है। अब सीहोर जिले में स्वागत कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राज तिलक होते-होते वनवास हो जाना भी कोई बड़ा उद्देश्य होगा। वह यह भी कहने से नहीं चूके कि मुख्यमंत्री का पद नहीं मिला। मामा और भईया का पद कोई नहीं छीन सकता। वह कहीं नहीं जाने वाले। बहनें, भांजे और भांजियों की सेवा करते रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवराज इससे पहले भी अपने बयानों से चौंकाते रहे हैं। टाइगर अभी जिंदा है और मर जाऊंगा, लेकिन अपने लिए कुछ नहीं मांगूंगा जैसी उनकी बातें खूब चर्चा में रही हैं। उन्हें पकड़ कर रोती लाड़ली बहनों की तस्वीर इस कार्यक्रम से भी सामने आई है। शिवराज बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र बुधनी में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

    यह भी पढ़ें: 17 साल तक सीएम रहने के बाद...': साल के आखिरी दिन पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहीं दिल छू देने वाली बात

    आवास का नाम रखा 'मामा का घर'

    पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक सप्ताह पहले श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री आवास को छोड़कर लिंक रोड क्रमांक एक पर स्थित बी-8, 74 बंगला में परिवार के साथ शिफ्ट हो चुके हैं। अब यही उनका नया पता है।

    उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेशवासियों के मन में अपनी 'मामा' की जो छवि बनाई है, उसे वह बरकरार रखना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपने नए आवास को 'मामा का घर' नाम दिया है। इसकी सूचना भी उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में दी है। उन्होंने मीडिया से चर्चा में भी कहा,

    पूरा प्रदेश मेरा परिवार है और परिवार के रिश्ते पदों से नहीं होते, वह दिल और आत्मा के रिश्ते होते हैं, जो पदों के साथ बदलते नहीं है। भाई और बहन, भांजे- भांजियों से मेरा प्यार और विश्वास का रिश्ता है। इस रिश्ते की डोर कभी टूटेगी नहीं।

    यह भी पढ़ें: जनता के लिए खुले हैं शिवराज के आवास के दरवाजे, भावुक अपील कर बोले- ... नि:संकोच मामा के घर आइए

    अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जल्द ही मुख्यमंत्री आवास छह श्यामला हिल्स पहुंच जाएंगे। शिवराज सिंह चौहान के आवास खाली करने के बाद भी डॉ. यादव अभी विधायक विश्रामगृह परिसर स्थित विंध्य कोठी में ही रह रहे हैं।