'युवतियां छोटे कपड़े न पहनें, हनुमान चालीसा क्लब करेगा जागरूक'; पिता कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में उतरे आकाश
भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे पिता हनुमान चालीसा क्लब बनाने वाले हैं। इस क्लब के जरिए युवतियों को जागरूक किया जाएगा। सभी स्त्रियों को सभ्यता वाले कपड़े पहनना चाहिए। युवा भी नशे से दूर रहें। (फाइल फोटो)

इंदौर, जेएनएन। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की शूर्पणखा वाली टिप्पणी की खासा आलोचना हो रही है। इसी बीच उनके बेटे और भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पिता का समर्थन करते हुए कहा कि सभी स्त्रियों सभ्यता वाले कपड़े पहनना चाहिए। दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने युवतियों के छोटे कपड़े पहनने पर उन्हें शुर्पणखा कहा था।
''बच्चों को अच्छे कपड़े पहनने की दें शिक्षा''
आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे पिता हनुमान चालीसा क्लब बनाने वाले हैं। इस क्लब के जरिए युवतियों को जागरूक किया जाएगा। सभी स्त्रियों को सभ्यता वाले कपड़े पहनना चाहिए। युवा भी नशे से दूर रहें। परिवार के वरिष्ठ लोगों को भी बच्चों को अच्छे कपड़े पहनने की शिक्षा देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इंदौर में नाइट कल्चर के नाम पर युवक-युवतियां नशे में धुत होकर भद्दे कपड़ों में सड़कों पर हुड़दंग करते हैं। इसे लेकर वह (कैलाश विजयवर्गीय) चिंतित हैं। कई दिनों से वह इस योजना पर भी काम कर रहे हैं कि इसे कैसे नियंत्रित किया जाए।
आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि नाइट कल्चर को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पुलिस अधिकारियों से संपर्क भी साधा है। इसी के तहत उन्होंने पिछले दिनों इंदौर में हनुमान चालीसा क्लब बनाए जाने की बात कही है, जो महिलाओं और युवतियों को सभ्यतापूर्ण वस्त्र पहनने के लिए जागरूक भी करेगा।
''नशे आदि बुराइयों से दूर रहें युवा''
आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि हाल ही में एक कार्यक्रम में उन्होंने यही संदेश दिया था कि युवा नशे आदि बुराइयों से दूर रहें, युवतियां अच्छे वस्त्र पहनें। यदि ऐसा कहा है तो इसमें क्या बुराई है? परिवार और समाज के बड़े किसी बुराई को लेकर बच्चों को समझा सकते हैं, इसमें किसी को बुरा मानने की बात नहीं होनी चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।