Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें, जनरल बिपिन रावत की जिंदगी में कैसे आईं थीं मधुलिका, किस शख्‍स ने कराया था रिश्‍ता, शादी लव थी या अरेंज

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 09 Dec 2021 04:58 PM (IST)

    देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की शादी के पीछे की कहानी रोचक है। जनरल बिपिन रावत का रिश्ता शहडोल से जोड़ने में मुख्य भूमिका उनके पिता और खैरहा के रियासतदार स्व कुंवर मानधाता सिंह ने निभाई थी।

    Hero Image
    सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की शादी के पीछे की कहानी रोचक

    जबलपुर/शहडोल, जेएनएन। देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की शादी के पीछे की कहानी रोचक है। मधुलिका रावत शहडोल सोहागपुर के इलाकेदार मृगेंद्र सिंह की मंझली बेटी थीं। मधुलिका सिंह की बिपिन रावत से शादी 1986 में सोहागपुर में रहने वाले राजपुरोहित सुनील द्विवेदी ने करवाई थी। खैरहा गढ़ी के राजा सिंह ने बताया कि जनरल बिपिन रावत का रिश्ता शहडोल से जोड़ने में मुख्य भूमिका उनके पिता और खैरहा के रियासतदार स्व कुंवर मानधाता सिंह ने निभाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजा सिंह ने बताया कि उनकी बुआ प्रतिभा सिंह की शादी उत्तराखंड के बंजारा स्टेट में हुई थी। वह देहरादून में रहती थीं। बुआ प्रतिभा सिंह के ससुराल पक्ष की तरफ से ही जनरल बिपिन रावत का रिश्ता था। यहीं से सबसे पहले उनके पिता स्व कुंवर मानधाता सिंह का परिचय जनरल बिपिन रावत से हुआ था।

    कुंवर मृगेंद्र सिंह ने सौंपी थी जिम्मेदारी : खैरहा के राजा सिंह ने बताया कि उनके पिता कुंवर मानधाता सिंह और कुंवर मृगेंद्र सिंह परिवार के रिश्ते में भाई-भाई लगते थे। दोनों के बीच संबंध इतने मधुर थे कि ये आपस में सगे भाइयों की तरह रहते थे। अपनी बेटी मधुलिका सिंह के लिए रिश्ता देखने की जिम्मेदारी कुंवर मृगेंद्र सिंह ने खैरहा के कुंवर मानधाता सिंह को सौंपी थी। जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए कुंवर मानधाता लगातार मधुलिका के लिए लड़के देख रहे थे तभी उनकी बहन प्रतिभा सिंह ने अपने ससुराल पक्ष के रिश्तेदार बिपिन रावत के बारे में जानकारी दी। तब बिपिन रावत सेना में कैप्टन हुआ करते थे।

    देखते ही सबको पसंद आए थे रावत : जनरल बिपिन रावत के पिता भी उस समय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर थे। उनके परिवार की सादगी और तब कैप्टन रहे बिपिन रावत का सामान्य व्यवहार देखकर वे सबको एक नजर में ही सबको पसंद आ गए थे। खैरहा के कुंवर मानधाता सिंह के कहने पर मृगेंद्र सिंह ने एक बार में ही अपनी बेटी मधुलिका का रिश्ता बिपिन रावत के साथ तय कर दिया था।

    सिंधिया कन्या विद्यालय की छात्रा रही हैं मधुलिका

    सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का ग्वालियर से गहरा नाता रहा है। मधुलिका रावत साल 1976 से 1982 तक सिंधिया कन्या विद्यालय की छात्रा रही हैं। पासआउट होने के बाद वे साल 2018 में अपने पति सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ स्कूल आई थीं। तब सीडीएस जनरल बिपिन रावत सेना अध्यक्ष बने थे। उन्होंने स्कूल की छात्राओं से संवाद कर उन्हें मोटिवेट किया था। सिंधिया कन्या विद्यालय की प्राचार्य निशि मिश्रा ने बताया कि मुलाकात के दौरान यह कतई महसूस नहीं हुआ कि छात्राओं से सेना अध्यक्ष चर्चा कर रहे हैं।