Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: 99 साल के पूर्व डीजीपी के साथ नौकर ने की मारपीट, गला दबाकर लूट की कोशिश

    मध्य प्रदेश के सेवानिवृत्त डीजीपी 99 वर्षीय एचएम जोशी से भोपाल की अरेरा कालोनी स्थित आवास पर उनके केयरटेकर ने ही मारपीट कर लूट की कोशिश की। उनका गला दबाया और मारने की धमकी देकर घर में रखे रुपये हवाले करने को कहा। इस बीच महिला रसोईया पहुंच गई तो केयरटेकर ने उन्हें छोड़ दिया। अचानक हुए हमले से पूर्व डीजीपी डर गए।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 11 Apr 2025 05:33 AM (IST)
    Hero Image
    99 साल के पूर्व डीजीपी के साथ नौकर ने मारपीट (सांकेतिक तस्वीर)

     जेएनएन, भोपाल। मध्य प्रदेश के सेवानिवृत्त डीजीपी 99 वर्षीय एचएम जोशी से भोपाल की अरेरा कालोनी स्थित आवास पर उनके केयरटेकर ने ही मारपीट कर लूट की कोशिश की। उनका गला दबाया और मारने की धमकी देकर घर में रखे रुपये हवाले करने को कहा। इस बीच महिला रसोईया पहुंच गई तो केयरटेकर ने उन्हें छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व डीजीपी का दबा दिया गला

    पूर्व डीजीपी ने हबीबगंज थाने पहुंचकर केयर टेकर रफीक की शिकायत की है। जोशी के अनुसार, उन्होंने हबीबगंज स्थित मेट्रो प्लाजा की एक एजेंसी के जरिए रफीक को केयरटेकर के रूप में नौकरी पर रखा था। मंगलवार शाम वह घर में अकेले थे, तभी रफीक ड्राइंग रूम में आया और गला दबोचकर बोला कि घर में जितने रुपये रखे हैं, मेरे हवाले कर दो।

    अचानक हुए हमले से पूर्व डीजीपी डर गए। इसी समय सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाली रसोईया गीता खाना बनाने के लिए घर में आई तो रफीक ने गला छोड़ दिया और पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा।

    पूर्व डीजीपी ने मारपीट की शिकायत की

    उधर, हबीबगंज थाना प्रभारी संजीव चौकसे का कहना है कि पूर्व डीजीपी ने मारपीट और लूट के प्रयास की शिकायत की, मगर बाद में उन्होंने एफआइआर दर्ज कराने से इन्कार किया है, इसीलिए अभी केस दर्ज नहीं किया गया है।

    जोशी 1980-90 के दशक में प्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं

    बता दें कि जोशी 1980-90 के दशक में प्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं। उनके बड़े बेटे अरविंद जोशी आइएएस अधिकारी थे। उनका वर्ष 2022 में निधन हो गया था, जबकि आइएएस अधिकारी बहू टीनू जोशी भ्रष्टाचार के मामले में बर्खास्त हो चुकी हैं।

    बेटा-बहू हैं आइएएस

    आइएएस बेटा-बहू के घर 2010 में आयकर का छापा पड़ा था, जिसमें तीन करोड़ से अधिक कैश मिला था। जांच में 41 करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ था। पूर्व डीजीपी भोपाल में अकेले रहते हैं।

    यह भी पढ़ें- दुष्कर्म करने पर गया था जेल, अच्छे आचरण के चलते जल्दी हुआ रिहा; बाहर आकर रेप के आरोप में फिर गिरफ्तार