Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bandhavgarh Tiger Reserve: ...तो इसलिए छोटा भीम तारा के चारों शावकों को संभाल रहा था

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2022 02:10 PM (IST)

    बांधवगढ टाइगर रिजर्व की ख्याति प्राप्त बाघिन तारा ने दो शावकों को जन्म दिया है और पहली बार दोनों शावकों का मां के साथ पर्यटकों ने दीदार कर लिया। टाइगर रिजर्व के खितौली पर्यटन जोन में रहने वाली तारा बाघिन ने डेढ़ माह पूर्व दो शावकों को जन्म दिया था।

    Hero Image
    बांधवगढ टाइगर रिजर्व की बाघिन तारा का पहली बार दोनों शावकों के साथ पर्यटकों ने किया दीदार

    उमरिया, जेएनएन । बाघिन तारा बांधवगढ की प्रसिद्ध बाघिन है जिसने तीसरी बार शावकों को जन्म दिया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लोग आश्चर्य में रहे कि मां के होते हुए आखिर पिता शावकों को क्यों संभाले हुए है? इसका राज यह पता चला कि तारा ने एक बार फिर बच्चों को जन्म दिया है, इसलिए छोटा भीम उसके बड़े चार शावकों को संभाल रहा है। दो दिन पहले ही एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें छोटा भीम तारा के चारों शावकों के साथ नजर आ रहा था। जबकि तारा पिछले कई दिनों से कभी- कभार ही नजर आ रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात सामने आ गई कि यह बात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन को जरूर पता थी कि बाघिन तारा ने शावकों को जन्म दिया है, लेकिन उसे यह नहीं पता था कि आखिर तारा ने शावकों को कहां जन्म दिया है और कितने शावकों को जन्म दिया है। वहीं जानकारी मिली कि गुरुवार की शाम तारा अपने दो नन्हे शावकों के साथ नजर आई जो लगभग चार से पांच सप्ताह के थे। इन शावकों को लेकर वह ताला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में वही दिखी जहां अक्सर वह नजर आती है। दोनों शावक बाघिन तारा के पीछे चल रहे थे और बिल्कुल नन्हे मासूम बच्चों की तरह उछल कूद मचा रहे थे। दोनों ही शावक पूरी तरह तंदुरुस्त आ रहे थे। इसका पता ऐसे चला कि दोनों ही शावक एक दूसरे के आगे निकलने की जद्दोजहद कर रहे थे। शावकों कि यह चंचलता ही उनके स्वस्थ होने का प्रमाण थी।

    टाइगर रिजर्व के उप वन मंडलाधिकारी ने बताया है कि बाघिन तारा अपने दोनों शावकों को वाइल्ड एनिमल बनाने की दिशा में प्रयास आरम्भ कर रही है। हालांकि, दोनों शावक अभी मां से फीडिंग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने लिए शिकार का कैसे इंतजाम करना है, इसलिए मां उन्हें लेकर पहली बार संघर्ष के सफर में लेकर सामने आई है। ।

    बांधवगढ टाइगर रिजर्व की ख्याति प्राप्त बाघिन तारा ने दो शावकों को जन्म दिया है और पहली बार गुरुवार को शाम पर्यटन के दौरान उसके दोनों शावकों का मां के साथ पर्यटकों ने दीदार कर लिया। टाइगर रिजर्व के खितौली पर्यटन जोन में रहने वाली तारा बाघिन ने डेढ़ माह पूर्व दो शावकों को जन्म दिया था और तब से वह शावकों के लालन पालन में जुटी थी। गुरुवार को जब शावक चलते हुए पहली बार सामने आए इस खूबसूरत पल को पर्यटकों ने भी देखा। पर्यटकों की जिप्सी के सामने से ही बाघिन तारा और उसके दोनों शावक गुजरे जिससे पर्यटक खूब रोमांचित हुए।