MP News: सीहोर की जेपी मार्केट में लगी भीषण आग, तीन दुकान जलकर राख; बुझाने के प्रयास जारी
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की भैरूंदा नगर की जेपी मार्केट में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते तीन दुकानें जलकर राख हो गई। नगर पंचायत की दो फायर ब्रिगेड पानी के टैंकर व रेहटी की फायर ब्रिगेड से लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग के कारण आस पड़ोस की दुकान खाली करा ली गई हैं।

जागरण संवाददाता, भैरूंदा। नगर के मुख्य बाजार जेपी मार्केट में रात्रि 8:30 बजे दुकान में आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते तीन दुकानें जलकर राख हो गई। नगर पंचायत की दो फायर ब्रिगेड, पानी के टैंकर व रेहटी की फायर ब्रिगेड से लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया जाता है कि एक फायर ब्रिगेड खराब हो गई। जिसके कारण कुछ समय तक आग बुझाने का काम समय पर नहीं हो सका। जिससे आग और फैल गई। आग की लपटे 70 फीट तक देखी गई।
आग के कारण आस पड़ोस की दुकान खाली करा ली गई। पूरे जेपी मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। इधर अन्य व्यापारी अपनी दुकान खाली करते नजर आए। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।