भिंड में कैंटर-बाइक की टक्कर में पेट्रोल टैंक फटने से लगी आग, सेना का जवान झुलसा
Bhind Road Accident भिंड में कैंटर और बाइक की टक्कर में बाइक का पेट्रोल टैंक फटने से कैंटर में आग लग गई। इस घटना में बाइक सवार सेना का जवान बुरी तरह से झुलस गया है उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

भिंड, जेएनएन। मध्य प्रदेश के भिंड में गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के छिमका गांव के पास मंगलवार सुबह कैंटर और बाइक की टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया और कैंटर में आग लग गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार सेना का एक जवान बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर से भिंड की ओर जा रहे कैंटर एमपी 07 जी 7079 भिंड की ओर से आ रही बाइक से टकरा गया। बाइक सेना के जवान विजय सिंह पुत्र सूबेदार सिंह सखवार निवासी कुम्हारपुरा परसा मुरैना चला रहे थे। कैंटर और बाइक की जोरदार टक्कर के बाद बाइक के पेट्रोल टैंक में विस्फोट होने से कैंटर में आग लग गई, जिससे सेना का जवान बुरी तरह झुलस गया है। गंभीर हालत में घायल सेना के जवान को इलाज के लिए गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैंटर में आग लगने के बाद चालक किसी तरह भागने में सफल रहा। मौके पर पहुंची गौहद चौराहा पुलिस कैंटर में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि महाराजपुरा स्टेशन पर सेना का जवान ड्यूटी के लिए निकला था लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।