दीपावली की रात भोपाल-इंदौर में 30 जगह लगी आग, कहीं गाड़ियों की पार्किंग तो कहीं जेसीबी मशीन जलकर हुई खाक
भोपाल-इंदौर में दीवाली की रौनक आग की खबरों ने फीके कर दिए। मध्य-प्रदेश के इन मुख्य शहरों में 30 से ज्यादा जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं। भोपाल के ईदगाह हिल्स में गाड़ियों की पार्किंग में आग लग गई। साथ ही नेहरू नगर के अंबेडकर मार्केट की एक दुकान में आग लग गई। तो इंदौर में जीएनटी मार्केट और इंदौर नगर निगम की जेसीबी में आग लग गई।

जागरण डेस्क, भोपाल। भोपाल-इंदौर में दीवाली की रौनक आग की खबरों ने फीके कर दिए। मध्य-प्रदेश के इन मुख्य शहरों में 30 से ज्यादा जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं। भोपाल के ईदगाह हिल्स में गाड़ियों की पार्किंग में आग लग गई। साथ ही नेहरू नगर के अंबेडकर मार्केट की एक दुकान में आग लग गई। तो इंदौर में जीएनटी मार्केट और में आग लग गई और इंदौर नगर निगम की जेसीबी में आग लग गई।
भोपाल में पटाखों की चिंगारी ने फीकी कर दी दीवाली
भोपाल के शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र के ईदगाह हिल्स में रात 12 से एक बजे के बीच रहवासी मल्टी की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लगने की घटना हुई। लगभग तीन से चार गाड़ियों में आग लगाई गई थी। मल्टी में रहने वाले लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए खुद ही आग बुझाने की कोशिश की और इसके बाद पुलिस थाने में सूचना दी।
भोपाल के इन इलाकों में हुई आगजनी की घटनाएं
लालघाटी और रातीबड़ के इलाकों में दो मकान आग की चपेट में आ गए, जिसमें घर का सामान जलकर राख हो गया। इसी तरह 10 नंबर मार्केट और इतवारा इलाके में दो दुकानों में आग लगने से भारी नुकसान हुआ।
नेहरू नगर के डा. अंबेडकर मार्केट की एक दुकान में आग लग गई, जहां पर गैस सिलेंडर भी मौजूद थे। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सिलेंडरों को बाहर निकालकर आग को बढ़ने से रोका। दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
इतवारा इलाके में मोहम्मदी मस्जिद के सामने एक इलेक्ट्रानिक पार्ट्स की दुकान में आग लग गई, जो कि फर्स्ट फ्लोर तक फैल गई थी। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। - लालघाटी स्थित ग्लोबल फेस-एक के एक फ्लैट में भी आग लगने की घटना हुई, जिससे गृहस्थी का सारा सामान जल गया। रातीबड़ इलाके के एक घर में भी इसी तरह की घटना सामने आई।
शाकिब नगर में सड़क किनारे खड़ी एक कार में आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया।
10 नंबर मार्केट की एक कपड़े की दुकान में आग लगने से काफी नुकसान हुआ, जिसे बुझाने में करीब दो घंटे का समय लगा। जेके हास्पिटल के सामने स्थित चाय सुट्टा बार में भी आग लगने से वहां का पूरा सामान जल गया।
इंदौर में नगर निगम की जेसीबी में लगी आग
बजरंग नगर में रात करीब तीन बजे जेसीबी में आग लग गई, हालांकि यह पता नहीं लग पाया कि जेसीबी में आग कैसे लगी। जल्द ही जेसीबी में लगी आग को काबू में कर लिया। साथ ही अम्मार नगर में एक टेंट हाउस में आग लग गई, इस आग में टेंट का काफी सामान जल गया। नगर निगम ने बताया कि आग में किसी की जनहानि नहीं हुई।
इंदौर के सुंद्रेल में पांच मकानों में लगी आग
दीपावली की देररात करीब दो बजे सुंद्रेल के दरवई मोहल्ले में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इसके बाद एक ही परिवार के एक के बाद पांच मकान आग की चपेट आ गए। इससे मकानों में रखा गृहस्थी का सामान खाक हो गया। वहीं एक मवेशी की मौत हो गई जबकि आग की चपेट में आकर झुलसने से दो दुधारू भैंस घायल हैं जिनका उपचार करवाया जा रहा है। कांटाफोड़ से आए दमकल वाहन व ग्रामीणों की मदद से आग पर मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।