Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म; PM मोदी ने की तारीफ

    Updated: Tue, 19 Nov 2024 01:47 PM (IST)

    नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से फिल्म की सराहना की गई। इसके बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एलान कर दिया है कि फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने अपने मंत्रियों और सांसदों से भी फिल्म को देखने की अपील की और कहा कि मैं भी इस फिल्म को देखने जा रहा हूं।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश में कम हो जाएंगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की टिकट के दाम (फोटो-जागरण)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, भोपाल:The Sabarmati Report: महाराष्ट्र और झारखंड जैसे राज्यों विधानसभा चुनाव के बीच गुजरात के गोधरा कांड ने एक फिल्म के जरिए जबरदस्त एंट्री की है। इस कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से गोधरा कांड का सच बताए जाने के बाद अब मध्य प्रदेश भाजपा के सांसद और विधायक अपने क्षेत्र के लोगों को यह फिल्म दिखाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने फिल्म को लेकर बड़ा एलान कर दिया है उन्होंने कहा कि  फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा, द साबरमती रिपोर्ट' काफी अच्छी फिल्म है और मैं भी इसे देखने जा रहा हूं। उन्होंने अपने मंत्रियों और सांसदों से भी फिल्म को देखने की अपील की। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हम इस फिल्म को टैक्स फ्री करने जा रहे हैं। ऐसे में फिल्म को दाम कम हो जाएंगे, और ज्यादा से ज्यादा  लोग इस फिल्म को देख पाएंगे।

    गोधरा कांड पर बेस्ड है फिल्म

    27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के कोच में आग लगाए जाने के बाद हुए दंगों पर निर्माता एकता कपूर ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बनाई है। यह फिल्म 15 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने महत्वपूर्ण रोल प्ले किया 

    पीएम मोदी ने की तारीफ

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा है कि अच्छी बात है कि उसकी सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव (झूठी कहानी) सीमित समय तक ही चल सकता है।

    अमित शाह ने भी की सराहना

    केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भी 'द साबरमती रिपोर्ट' की जमकर सराहना की है। अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि ''इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक शक्तिशाली ईकोसिस्टम कितनी ताकत से प्रयास करता है, लेकिन वह सच को हमेशा के लिए अंधेरे में छिपा नहीं सकता।' शाह ने आगे लिखा, 'फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने अतुलनीय साहस के साथ इस ईकोसिस्टम को नकारा है।

    यह भी पढ़ें: The Sabarmati Report Collection Day 3: संडे को सरपट दौड़ी 'द साबरमती रिपोर्ट', 90 परसेंट उछाल से बढ़ी कमाई