Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Film City In MP: शंकरगढ़ की खूबसूरत पहाड़ियों पर बनेगी फिल्म सिटी, आस्ट्रेलियन फिल्म की भी यहां हो चुकी है शूटिंग

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2022 11:22 AM (IST)

    Film City in MP शंकरगढ़ की पहाड़ियों पर फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर 150 करोड़ का प्रस्‍ताव आया है। इंदौर एयरपोर्ट से यहां की दूरी 45 मिनट और देवास रेलवे स्टेशन से 15 मिनट की है। आस्ट्रेलियन फिल्म शेरू द लायन की शूटिंग भी यहां हो चुकी है।

    Hero Image
    शंकरगढ़ के प्राकृतिक नजारों से भरपूर पहाड़ियों पर फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर 150 करोड़ का प्रस्‍ताव

    देवास, जेएनएन। मध्य प्रदेश में देवास के सिक्सलेन बाइपास के करीब शंकरगढ़ के प्राकृतिक नजारों से भरपूर पहाड़ियों पर फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर 150 करोड़ का प्रस्‍ताव आया है। ऐसा नियम है कि जब भी 100 करोड़ से अधिक का कोई प्रस्‍ताव आता है तो संबंधित विभाग द्वारा ही प्रक्रिया की जाती है। इसी क्रम में उद्योग विभाग भोपाल के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला बुधवार को देवास आए और विधायक गायत्री राजे पवार, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। टेलीफिल्म कंपनी ने उनके सामने प्रेजेंटेशन भी दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यदि शंकरगढ़ में फिल्म सिटी के निर्माण की योजना को साकार किया जाता है, तो यह न केवल देवास की प्रतिभाओं के लिए बल्कि पूरे राज्य के कलाकारों और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के लिए भी रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी देवास का नाम राष्ट्रीय मंच पर होगा। प्रमुख सचिव संजय शुक्ला के साथ बैठक में रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स मुंबई द्वारा प्रस्तावित किया गया था कि वे पहले चरण में 150 करोड़ का निवेश करना चाहते हैं।

    शंकरगढ़ की पहाड़ी की ऊंचाई काफी है, यह दूर से ही दिखाई देती है। यहां एक पर्वत श्रृंखला भी है। बारिश और अन्य दिनों में यहां का नजारा खूबसूरत हो जाता है। इसके अलावा यह सिक्सलेन और इंदौर-भोपाल हाईवे पर है। यह इंदौर हवाई अड्डे से केवल 45 मिनट, देवास रेलवे स्टेशन से 15 मिनट की दूरी पर है। ऑस्ट्रेलियाई फिल्म 'शेरू- द लायन; की शूटिंग के अलावा कुछ फिल्मों की शूटिंग शंकरगढ़ की पहाड़ियों पर की गई है।

    देवास विधायक गायत्री राजे पवार का कहना है कि निवेशक आ रहे हैं। प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। सरकार तय करेगी कि यह उपयुक्त जगह है या नहीं, इसे कैसे करना है। मैं शंकरगढ़ पहाड़ी को फिल्म सिटी के रूप में विकसित करने का प्रयास कर रही हूं। फिल्म सिटी बनेगी तो देवास के लोगों को रोजगार मिलेगा। देवास हमेशा कला से जुड़ा रहा है।

    कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला का कहना है कि इसके लिए चार महीने से तैयारी की जा रही थी। बुधवार को 150 करोड़ रुपये का निवेश आया है। विभाग की ओर से प्रमुख सचिव की ओर से बैठक की जा चुकी है। अगर यह योजना हकीकत बनती है तो हम फिल्म सिटी का विकास करेंगे। देवास में एक ऐसी धरोहर होगी, जिसका राष्ट्रीय महत्व होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner