Fire in Satpura Bhawan: सतपुड़ा भवन में लगी आग हुई बेकाबू, मौके पर पहुंची एयरफोर्स की टीम
भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की तीसरे मंजिल में स्थित आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के ऑफिस में भीषण आग लगी है। आग पर काबू पाने के लिए एयरफोर्स की टीम भी पहुंची।
भोपाल, राज्य ब्यूरो। भोपाल के सतपुड़ा भवन में सोमवार शाम चार बजे एसी के माध्यम से लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है। तीसरी मंजिल पर स्थित जनजातीय कार्य विभाग में लगी आग अब सबसे ऊपर छठवीं मंजिल तक पहुंच गई है।
आग पर काबू पाने के लिए सोमवार देर रात एयरफोर्स टीम पहुंची चुकी है।
बता दें कि चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल में स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय है। यहां रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया है। कई अति जरूरी दस्तावेज और कंप्यूटर भी जल गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आर्मी और तेल कंपनियों की भी मदद मांगी है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
सीएम कर रहे घटना की मॉनिटरिंग
मुख्यमंत्री चौहान ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा कर सतपुड़ा भवन में आग की घटना की जानकारी दी और उनसे आवश्यक मदद मांगी है। मुख्यमंत्री चौहान ने आग के प्रारंभिक कारणों को जानने के लिए कमेटी घोषित की है। कमेटी में एसीएस होम राजेश राजौरा, पीएस अर्बन नीरज मंडलोई, पीएस पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी फायर रहेंगे। कमेटी, जांच के प्रारंभिक कारणों का पता कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री चौहान को सौंपेंगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की। मुख्यमंत्री चौहान ने रक्षा मंत्री से बात कर आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी है। रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को निर्देशित किया जिसके बाद आज रात AN 32 विमान और MI 15 हेलीकाप्टर भोपाल पहुचेंगे। AN 52 और MI 15 बकेट के द्वारा सतपुड़ा भवन में ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करेंगे। भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रहेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार सतपुड़ा भवन में लगी आग बुझाने की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि आग बुझाने के समुचित और शीघ्र व्यवस्थाएं करें। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन ने नगर निगम के साथ आर्मी, आईओसीएल, बीपीसीएल, एयरपोर्ट, सीआईएसएफ, भेल, मंडीदीप और रायसेन से फायर ब्रिगेड कॉल कर ली गई है। फायर ब्रिगेड को लाने के लिए भोपाल में ट्रैफिक रूट भी क्लीयर किया जा रहा है। सीएमओ के अधिकारी लगातार जिला प्रशासन के साथ पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
किन कारणों से लगी इमारत में आग?
बताया जा रहा है कि तीसरी मंजिल पर स्थित जनजातीय कार्य संचालनालय के एसी में आग लगी थी। जिसके बाद यह लगातार बढ़ती जा रही है। अग्निकांड में स्वास्थ्य विभाग के कई महत्वपूर्ण शाखाओं के दस्तावेज खाक होने की आशंका जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।
Bhopal News : सतपुड़ा भवन के स्वास्थ्य संचालनालय कार्यालय में आग, दस्तावेज जले#mpnews #fire #dhamnod #Naidunia https://t.co/Ymr23lBWml pic.twitter.com/2bQxNFO6R3
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 12, 2023
किसी तरह की जनहानि नहीं
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहीं हैं। फिलहाल हादसे में अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। अग्निकांड में कई जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो जाने की बात सामने आ रही है।
इलाके में अफरा तफरी का माहौल
सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग के बाद इलाके में धुएं का गुबार साफ तौर पर देखा जा सकता है। साथ ही आसपास की जगहों पर अफरा तफरी का माहौल भी बना हुआ है। दमकल कर्मियों के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद है। तीसरी मंजिल में जनजातीय कार्य संचालनालय के एसी में लगी आग छठी मंजिल तक पहुंच गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।