MP News: पाकिस्तान में शादी के डर से घर छोड़कर जम्मू से भोपाल पहुंची युवती, दोस्त कर रहा मदद
किसी भी कीमत पर जम्मू कश्मीर की युवती देश छोड़कर पाकिस्तान नहीं जाना चाहती थी। इसके लिए वह अपने ही स्वजन से लोहा ले चुकी है। बल्कि जम्मू-कश्मीर पुलिस से भिड़ गई। यहां तक कि उसने परिवार छोड़ दिया है। File Photo

राज्य ब्यूरो, भोपाल। किसी भी कीमत पर जम्मू कश्मीर की युवती देश छोड़कर पाकिस्तान नहीं जाना चाहती थी। इसके लिए वह अपने ही स्वजन से लोहा ले चुकी है। बल्कि जम्मू-कश्मीर पुलिस से भिड़ गई। यहां तक कि उसने परिवार छोड़ दिया है। संघर्ष की यह कहानी उस आयुषी (बदला हुआ नाम) की है, जिसे अपने ही स्वजन विवाह कर पाकिस्तान भेजना चाहते हैं।
पाकिस्तान के युवक से शादी कराना चाहते थे घरवाले
जानकारी के अनुसार, युवती के घरवाले आर्य समाज के जरिये पाकिस्तान मूल के रोशन नामक युवक से एक बार विवाह तक करा चुके हैं, लेकिन कोर्ट ने धोखे से कराई शादी मानकर खारिज कर दिया है। आयुषी जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के रैंबल की रहने वाली है, जो वर्तमान में भोपाल आई हुई है और यहां गोविंदपुरा थाना पुलिस से मदद मांगी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ भोपाल पहुंचे उसके स्वजन को वह बैरंग लौटा चुकी है।
जम्मू-कश्मीर की रहने वाली है लड़की
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश सिंह भदौरिया के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की रहने वाली 23 साल की युवती नौ जनवरी को उधमपुर से भोपाल आकर अपने दोस्त के यहां रह रही है। उसका दोस्त भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट में काम करता है। युवती की बहन और जीजा सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ उसे वापस लेने भोपाल आए तो उसने जाने से इनकार कर दिया। युवती ने शिकायत में बताया कि उसकी चचेरी बहन और जीजा पाकिस्तान के रोशन से उसकी शादी कराने की कोशिश कर रहे हैं। एक बार शादी भी करा भी चुके हैं।
क्य है पूरा मामला?
बता दें कि युवती ने सोशल मीडिया के माध्यम पर रोशन की आइडी देखी तो उसे पता चला कि वह पाकिस्तानी मूल का है तो उसने कोर्ट मैरिज करने के लिए कहा। छह दिसंबर 2022 को युवती और रोशन जम्मू में कोर्ट मैरिज करने पहुंचे। यहां दस्तावेज देखने के बाद न्यायाधीश ने शादी कराने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि युवक पाकिस्तानी मूल का नागरिक है। ऐसे में यह शादी नहीं हो सकती। यही नहीं, आर्य समाज में हुई शादी को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसके बाद उसे प्रताडि़त किया जा रहा था। बाद में उसने भोपाल में रहने वाले अपने एक दोस्त मनजीत से मदद मांगी और भोपाल आ गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।