Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी को किडनी डोनेट करने दिल्‍ली से भोपाल आए पिता की मौत, काउसि‍लिंग के दौरान चक्‍कर आया और...

    Updated: Fri, 05 Apr 2024 09:13 AM (IST)

    Bhopal News बेटी को किडनी देकर नया जीवन देने की आस लगाकर दिल्‍ली से भोपाल आए प‍िता को काउंसलि‍ंंग के दौरान चक्‍कर आया और इसके बाद उनकी मौत हो गई। हमीद ...और पढ़ें

    Hero Image
    बेटी को किडनी देने दिल्‍ली से भोपाल आए पिता की काउंसलिंग के दौरान चक्‍कर आने के बाद मौत हो गई।

    जेएनएन, भोपाल। बेटी को किडनी देकर नया जीवन देने की आस लगाकर आए प‍िता की काउंसलि‍ंंग के दौरान चक्‍कर आने के बाद मौत हो गई।

    दरअसल, अपनी बेटी को किडनी देने के लिए दिल्‍ली से भोपाल आए पिता की काउंसलिंग के दौरान तबीयत बिगड़ गई और अचानक चक्‍कर आ गया। इसके बाद तत्‍काल उन्‍हें हमीदिया अस्‍पताल पहुंचाया गया, जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रायवेट नौकरी करते थे अरुण कुमार 

    कोहेफिजा थाना पुलिस ने बताया कि 53 वर्षीय अरुण कुमार दिल्ली के गौतम बुद्ध नगर में रहते थे जो प्रायवेट नौकरी करते थे। उनकी बेटी की किडनी खराब हो गई तो प‍िता ने अपनी बीमार बेटी को किडनी देने का फैसला किया। जिसके लिए वो भोपाल आए थे।

    किडनी ट्रांसप्‍लांट का ऑपरेशन भोपाल के हमीदिया अस्‍पताल में होना था। इसके लिए गांधी मेडिकल कालेज (जीएमसी) में डाक्टर्स का पैनल उनकी काउंसलिंग कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है वहीं, आगे की जांच शुरू कर दी है। 

    ब्‍लड और अन्‍य जांचों की आ चुकी थी रिपोर्ट

    बृहस्‍पतिवार को हमीदिया हॉस्पिटल में ब्‍लड सहित अन्‍य जांचों की रिपोर्ट्स आने के बाद किडनी डोनेशन की तैयारी चल रही थी। इसके तहत किडनी ट्रांसप्लांट के पहले डॉक्‍टर्स का पैनल डोनर की काउसि‍लिंग करता है और ऑपरेशन के बाद में बरती जाने वाली सावधा‍नियों के बारे में बताता है।