Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली कूच कर रहे किसानों को नर्मदापुरम में रोका, भारी विरोध प्रदर्शन

    Updated: Tue, 18 Nov 2025 08:37 PM (IST)

    दिल्ली में प्रदर्शन करने जा रहे लगभग 100 किसानों को नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने रोक दिया। राष्ट्रीय दक्षिण भारतीय नदी संपर्क किसान संगठन के नेतृत्व में, किसानों ने ट्रेन से उतारे जाने पर हंगामा किया और अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। प्रशासन उन्हें वापस भेजने की व्यवस्था कर रहा है। किसानों के हंगामे से जीटी एक्सप्रेस ढाई घंटे से ज्यादा लेट हुई।

    Hero Image

    नर्मदापुरम स्टेशन पर ट्रेन से उतारे जाने के विरोध में प्रदर्शन करते किसान।

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे लगभग 100 किसानों को पुलिस ने मंगलवार शाम नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर उतार लिया। इस दौरान रेलवे स्टेशन को छावनी बना दिया गया था। राष्ट्रीय दक्षिण भारतीय नदी संपर्क किसान संगठन के तत्वावधान में ये किसान चेन्नई से दिल्ली तक चलने वाली जीटी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों ने किया हंगामा, प्रदर्शन

    ट्रेन से जबरन उतारे जाने के विरोध में किसानों ने रेलवे स्टेशन पर हंगामा करते हुए अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। साथ ही तमिल भाषा में जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारी किसानों में पुरुषों के साथ बुजुर्ग, महिलाएं भी शामिल थीं। प्रदर्शनकारी किसानों को उतारने के साथ ही प्रशासन अब उन्हें वापस करने का इंतजाम कर रहा है। वर्तमान में शहर के एक निजी गार्डन में किसानों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। 

    किसानों के हंगामे के  कारण जीटी एक्सप्रेस ढाई घंटे से ज्यादा समय तक स्टेशन पर खड़ी रही। इस वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई। आसपास के कई यात्री तो ट्रेन से उतरकर बस या अन्य साधनों के जरिए अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

    itarsi station farmer protest 21547846

    तमिलनाडु एक्सप्रेस से भी उतारा

    नर्मदापुरम की तरह की इटारसी रेलवे स्टेशन पर तमिलनाडु एक्सप्रेस से प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे लगभग 80 किसानों को उतारा गया। सभी किसानों को बस के माध्यम से नर्मदापुरम लाया गया। इन किसानों के लिए रात्रि भोजन की व्यवस्था भी नर्मदापुरम में प्रशासन ने की है। साथ ही सुबह सभी किसानों को वापस तमिलनाडु पहुंचाने का इंतजाम किया जाएगा।

     

    itarsi station farmer protest 21547847