Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: सिर नीचे करो और तांत्रिक ने धड़ से अलग कर दी शख्स की गर्दन, इलाज के नाम पर अधेड़ की बली

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 05 Feb 2024 01:38 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में झाड़-फूंक की एक खौफनाक घटना सामने आ रही है। इस घटना में एक ओझा रामचंद्र पनिका नाम के व्यक्ति की झाड़-फूंक कर रहा था। झाड़-फूंक के दौरान ओझा ने शख्स को झुकने के लिए कहा। व्यक्ति जैसे ही पूजा के समय झुकता है ओझा धारदार हथियार से पहले उसकी गर्दन पर प्रहार करने से उसकी जान चली जाती है।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश से सामने आया झाड़-फूंक का मामला (प्रतिकात्मक फोटो)

    डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। Singrauli News: अंधविश्वास के कारण भारत में कई लोग अपने जान से हाथ गंवाते हैं। एक ऐसी ही खबर मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की है जहां एक व्यक्ति की जान झाड़-फूंक के चक्कर में चली जाती है। यह सनसनीखेज मामला जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के सूदा गांव की है। रविवार को सूदा गांव में एक गुनिया नाम के ओझा को झाड़ फूंक करने बुलाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओझा रामचंद्र पनिका नाम के व्यक्ति की झाड़-फूंक कर रहा था। झाड़-फूंक के दौरान ओझा ने शख्स को झुकने के लिए कहा। व्यक्ति जैसे ही पूजा के समय झुकता है ओझा धारदार हथियार से पहले उसकी गर्दन पर धीरे से प्रहार करता है। इसके बाद एक बार और ओझा मंत्र पढ़ते हुए प्रहार कर उसके सिर को धड़ से अलग कर देता है। जिससे रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो जाती है।

    घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल

    झाड़-फूंक करते समय ओझा द्वारा अधेड़ की गला रेतकर हत्या किए जाने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद गुनिया अपने गांव गर्दी भाग गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची चितरंगी थाना पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस की एक टीम आरोपी के घर गर्दी पहुंची जहां से उसे गिरफ्तार कर चितरंगी लेकर आई और उससे पूछताछ कर रही है।

    आरोपी और पीड़ित रिश्ते में लगते हैं समधी

    पुलिस ने बताया कि आरोपी ओझा मृतक रामचंद्र पनिका का रिश्ते में समधी लगता है। रामचंद्र की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी। जिसे ठीक करने के लिए रामचंद्र के बड़े भाई का लड़का गुनिया को बुलाने गर्दी गया था और वही उसको लेकर सूदा आया था। बताया जा रहा है कि झाड़-फूंक के पहले गुनिया ने चढ़ावे के रूप में शराब ली, जिसे उसने पिया था। पूजा-पाठ के नाम पर अधेड़ की बलि देने से क्षेत्र में भी तरह-तरह की चर्चाओं का दौर चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Loksabha Elections: मध्य प्रदेश में हर विधानसभा क्षेत्र में संयोजक, प्रभारी-सह प्रभारी बनाएगी भाजपा

    comedy show banner
    comedy show banner