Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakal: महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं की एंट्री बंद, 4 जुलाई से 11 सितंबर तक रहेगा प्रतिबंध

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 08:04 AM (IST)

    Mahakaleshwar Temple विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर (Mahakal Temple ) में श्रावण-भादौ मास के दौरान 4 जुलाई से 11 सितंबर तक भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान 750 रुपये की रसीद पर गर्भगृह में प्रवेश की व्यवस्था भी बंद रहेगी। यह निर्णय रविवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में हुई प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया।

    Hero Image
    महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं की एंट्री बंद (फोटो-नई दुनिया)

    उज्जैन, ऑनलाइन डेस्क। Mahakal Temple : विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर (Mahakal Temple ) में श्रावण-भादौ मास के दौरान 4 जुलाई से 11 सितंबर तक भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान 750 रुपये की रसीद पर गर्भगृह में प्रवेश की व्यवस्था भी बंद रहेगी। यह निर्णय रविवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में हुई प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार कार्ड दिखाकर गेट नं. 1 से मिलेगा प्रवेश

    प्रबंध समिति ने उज्जैन में रहने वाले लोगों के लिए महाकाल मंदिर में अलग द्वार से प्रवेश की सौगात दी है। स्थानीय भक्त 11 जुलाई से अपना आधार कार्ड दिखाकर गेट नं. 1 से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। सुविधा की शुरुआत महापौर मुकेश टटवाल प्रथम नागरिक के रूप में मंदिर में प्रवेश कर करेंगे।

    महंगा हुआ लड्डू प्रसाद, अब मिलेगा 400 रुपये किलो

    बैठक में भगवान महाकाल के लड्डू प्रसाद के दाम में वृद्धि करने का निर्णय भी लिया गया है। समिति ने लड्डू प्रसाद के भाव में 40 रुपये किलो की वृद्धि की है। वर्तमान में लड्डू प्रसाद 360 रुपये किलो बिक रहा है। श्रावण मास में भक्तों को लड्डू प्रसाद 400 रुपये किलो में खरीदना पड़ेगा।

    समिति के इस निर्णय से भक्तों की जेब पर अतिरिक्त भार बढ़ा है। मामले में समिति का कहना कि वर्तमान में लड्डू प्रसाद की निर्माण लागत 400 रुपये 84 पैसे प्रतिकिलो पड़ रही है। दाम 400 रुपये किलो करने के बाद भी समिति को 84 पैसे प्रति किलो नुकसान उठाना पड़ रहा है।

    बड़े दानदाताओं को मिलेगी विशेष सुविधाएं 

    बैठक में मंदिर विकास में सहयोग देने वाले बड़े दानदाताओं को विशेष पैकेज देने पर चर्चा हुई। हालांकि इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है। बताया जाता है मंदिर प्रशासन 50 लाख, एक करोड़, पांच करोड़ रुपये भेंट करने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भस्म आरती दर्शन तथा विशेष पर्व त्योहारों के अवसर पर नंदी हॉल से दर्शन की विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है।