Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Electricity Rates in MP: मध्‍य प्रदेश में बिजली हुई महंगी, बिजली का नया टैरिफ अप्रैल के बिल से लागू

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 12:01 PM (IST)

    Electricity Rates in MP मध्यप्रदेश में ग्रीन एनर्जी के सौर और पवन ऊर्जा दो विकल्प हैं। बड़ी वाणिज्यिक इकाइयों के लिए ग्रीन एनर्जी टैरिफ लागू किया है। ए ...और पढ़ें

    Hero Image
    मध्‍य प्रदेश में बिजली हुई महंगी, नया टैरिफ अप्रैल के बिल से लागू।

    भोपाल, जेएनएन। मध्य प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2022-23 के लिए बिजली की नई दरें तय कर दी है। बिजली का नया टैरिफ अप्रैल के बिल से लागू होगा। बिजली की नई दरों में पिछले वर्ष की तुलना में 2.64 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। दो सौ यूनिट तक की खपत वाले उपभोक्ताओं की जेब पर हर महीने 51 रुपये की चपत लगेगी। हालांकि छोटे उपभोक्ताओं पर बिजली की दरों में वृद्धि का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि रेलवे सहित निम्न दाब वाले छोटे वाणिज्यिक उपभोक्ता यानी आटा चक्की, ई -चार्जिंग स्टेशन व अन्य छोटे दुकानदारों के बिल पर भी कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। किसानों पर बिजली की नई दरों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उपभोक्ताओं को मीटर किराया भी देय नहीं होगा। आयोग ने कृषि उपभोक्ताओं के टैरिफ में कोई परिवर्तन नहीं किया है। बिजली का नया टैरिफ अप्रैल के बिल से लागू होगा।

    हालांकि बिजली के नए टैरिफ से बिजली के कृषि उपभोक्ताओं को राहत रहेगी। इनके टैरिफ पर कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। पिछले साल किसानों को 21 हजार कराेड रुपये की सब्सिडी दी जा रही थी, जो इस वित्तीय वर्ष में बढ़कर 22 हजार 500 करोड़ रुपये हो जाएगी। किसानों के बिजली बिल का 93 प्रतिशत राशि का भुगतान सरकार करती है जबकि दो किश्त में किसान सात प्रतिशत राशि का भुगतान करेंगे।

    वहीं, अब तक आनलाइन बिजली का बिल जमा करने पर सिर्फ पांच सौ रुपये पर आधा प्रतिशत की छूट दी जाती थी। नए टैरिफ में यह सीमा खत्म कर दी गई है। अब जितनी राशि का बिल आनलाइन जमा किया जाएगा, उतनी राशि पर आधे प्रतिशत की छूट मिलेगी।

    जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रीन एनर्जी के सौर और पवन ऊर्जा दो विकल्प हैं । पहली बार बड़ी वाणिज्यिक इकाइयों के लिए ग्रीन एनर्जी टैरिफ लागू किया है। इसके तहत एक रुपये 73 पैसे प्रति यूनिट की दर से बड़ी निर्यातक औद्योगिक इकाइयों को बिजली कंपनियां ग्रीन एनर्जी का सर्टीफिकेट प्रदान करेंगी। इससे उनका निर्यात बढ़ेगा। गौरतलब है कि ग्रीन एनर्जी से बने उत्पादों की विदेश में बड़ी मांग है।

    ऐसे समझें कितना बढ़ेगाबिल का बोझ-

    खपत पुराना बिल नया बिल वृद्धि

    0 से 100 यूनिट 100रुपये यथावत

    100 से 150 यूनिट 389रुपये 393रुपये 4रुपये

    200 यूनिट 1496रुपये 1547रुपये 51रुपये

    300 यूनिट 2373 रुपये 2444रुपये 74

    500 यूनिट 4245रुपये 4368रुपये 123रुपये

    कब कितनी बढ़ी बिजली की दरें-

    वर्ष वृद्धि

    2019-20 सात प्रतिशत