Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर से इन शहरों के लिए सीधी उड़ानें, ये रहेगा शेड्यूल

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 14 Oct 2021 07:42 PM (IST)

    Indore Airport देवी अहिल्याबाई होलकर हवाईअड्डा इंदौर से निजी कंपनी इंडिगो 31 अक्टूबर से प्रयागराज जोधपुर और सूरत के लिए सीधी उड़ान शुरू कर रही है। इसके लिए इंडिगो कंपनी ने वीरवार से बुकिंग भी शुरू कर दी है।

    Hero Image
    इंदौर से प्रयागराज, जोधपुर और सूरत के लिए इंडिगो की सीधी उड़ानें होंगी शुरू। फाइल फोटो

    इंदौर, जेएनएन। मध्य प्रदेश में देवी अहिल्याबाई होलकर हवाईअड्डा इंदौर से निजी कंपनी इंडिगो 31 अक्टूबर से  प्रयागराज, जोधपुर और सूरत के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगी। इसके लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। देशभर में हर साल 28 अक्टूबर को आगामी साल के 25 मार्च तक के लिए विंटर शेड्यूल लागू होता है। इस बार इंडिगो ने इस दौरान तीन उड़ानें शुरू करने का एलान किया है। इंडिगो ने इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। सभी उड़ानों का संचालन प्रतिदिन होगा। इस तरह नियमित और साप्ताहिक उड़ानों को मिलाकर इंदौर 22 शहरों से सीधा जुड़ जाएगा। इससे यहां आने वाले और यहां से जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये रहेगा शेड्यूल

    इंदौर से प्रयागराजः इंदौर से अपराह्न पौने तीन बजे विमान रवाना होकर शाम 4ः35 बजे विमान प्रयागराज पहुंच जाएगा। इसका किराया साढ़े पांच हजार रुपये होगा।

    प्रयागराज से इंदौरः दोपहर 12ः10 बजे प्रयागराज से विमान रवाना होकर अपराह्न सवा दो बजे इंदौर आ जाएगा। इसका किराया साढ़े पांच हजारू रुपये होगा।

    इंदौर से जोधपुरः अपरान्ह 3ः05 बजे इंदौर से विमान रवाना होकर साढ़े चार बजे जोधपुर पहुंच जाएगा। इसका किराया चार हजार रुपये होगा।

    जोधपुर से इंदौरः जोधपुर से शाम पांच बजे विमान रवाना होकर शाम 6ः40 बजे इंदौर आ जाएगा। इसका किराया भी चार हजार रुपये रहेगा।

    इंदौर से सूरतः शाम सात बजे इंदौर से विमान रवाना होकर 8ः25 बजे सूरत पहुंच जाएगा। इसका किराया पांच हजार रुपये रहेगा।

    सूरत से इंदौरः सूरत से रात 8ः55 बजे विमान रवाना होकर राज 10 बजे इंदौर पहुंच जाएगा। इसका किराया भी  पांच हजार रुपये रहेगा।

    इन शहरों के लिए सीधी उड़ानें

    इंदौर से अभी तक मुंबई, कोलकाता, ग्वालियर, अहमदाबाद, हैदराबाद, नागपुर, बेंगलुरू, रायपुर, बेलागावी, जबलपुर, गोवा, लखनऊ, जयपुर, किशनगढ़, पुणे, चेन्नई और दुबई के लिए सीधे उड़ाने हैं। अब 31 अक्टूबर से प्रयागराज, जोधपुर और सूरत तथा एक नवंबर से शारजाह की उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी। इससे यात्रियों का काफी सुविधा मिलेगी।