Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती ने दुल्हे को मंडप से उठाया, रचाई शादी; बोली- प्यार मुझसे और शादी किसी और से...

    Updated: Thu, 01 May 2025 11:51 PM (IST)

    मध्य प्रदेश की दतिया निवासी युवती अपने प्रेमी की शादी रुकवाने झांसी पहुंची। मंडप में पहुंचकर उसने दूल्हे को उठाया और थाने ले गई। वहां पंचायत के बाद प्रेमी-प्रेमिका की सहमति से मंदिर में शादी करवाई गई। तय दुल्हन की शादी दूल्हे के चचेरे भाई से कराई गई। यह अनोखी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और चर्चा का विषय बनी है।

    Hero Image
    थाने में सहमति के बाद प्रेमी-प्रेमिका ने मंदिर में रचाई शादी, वायरल हुआ मामला। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जेएनएन, दतिया। भरे मंडप से दुल्हन के अपहरण की घटनाएं तो सुनी होंगी, लेकिन मध्य प्रदेश के दतिया जिले की एक युवती रिश्तेदारों के साथ उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पहुंचकर न सिर्फ मंडप से दूल्हे को उठाकर अपने गांव ले आई, बल्कि मंदिर में उससे शादी भी रचा ली। पूरा घटनाक्रम झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव में हुआ। आखिर पंचायत के बाद सभी पक्ष राजी हुए, जहां प्रेमी-प्रेमिका एक हो गए तो वहीं जिस युवती की शादी दूल्हे से होने जा रही थी, उसका विवाह अब दूल्हे के चचेरे भाई से कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडप से उठा ले गई प्रेमी को, थाने पहुंचते ही दी जान देने की धमकी

    दरअसल, झांसी जिले के डेली गांव निवासी सनी का बुधवार शाम को विवाह हो रहा था। मंडप में शादी की रस्में चल रही थीं। शगुन के गीत गाए जा रहे थे और दूल्हे को सजाया जा रहा था, तभी दतिया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी काजल रिश्तेदारों को लेकर पहुंच गई। बोली- ये शादी नहीं होने दूंगी। सनी मुझसे प्यार करता है। दोनों के बीच करीब 10 साल से प्रेम संबंध हैं। सनी को किसी और से शादी नहीं करने दूंगी।

    काजल ने सनी को जबरदस्ती मंडप से उठा दिया और उसे अपने साथ ले जाने लगी। दूल्हे के परिजन ने इसका विरोध किया, लेकिन वह सनी को लेकर सीधे रक्सा थाने पहुंची। उसके पीछे-पीछे परिवार के लोग भी जा पहुंचे। काजल ने पुलिस से कहा कि सनी ने उससे शादी करने का वादा किया था। अब किसी और से शादी कर रहा है। धमकी दी कि सनी की और कहीं शादी हुई तो वह जान दे देगी।

    थाने में हुई पंचायत, प्रेमी-प्रेमिका की हुई शादी

    दूल्हा भी बोला कि वह भी काजल से शादी करना चाहता है। अंत में परिजन सनी की काजल से शादी करने पर राजी हो गए। इसके बाद काजल सनी को दतिया ले आई और मंदिर में दोनों ने शादी कर ली।

    झांसी के रक्सा थानाध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि सभी पक्षों में आपसी सहमति बनी। इसके तहत सनी और काजल की शादी कराने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही मुस्कान की शादी सनी के चचेरे भाई लकी से कराई गई।

    तीन साल पहले हुई थी सगाई, परिवार के विरोध के बाद टूटी

    बताया गया कि सनी और काजल आपस में रिश्तेदार हैं। उनके बीच प्रेम संबंध हो गए। यह बात परिवार वालों को पता चली तो शुरुआत में कुछ विरोध हुआ, मगर वर्ष 2022 में उनकी शादी के लिए दोनों के परिवार वाले तैयार हो गए। इसके बाद उनकी सगाई कर दी गई, लेकिन कुछ समय बाद यह सगाई टूट गई। सनी के स्वजन ने एक अन्य लड़की के साथ उसकी शादी तय कर दी थी।

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिलने आपा धापी में दिल्ली से केरल पहुंचे शशि थरूर, X पर पोस्ट कर लिखी ये बात

    comedy show banner
    comedy show banner