Wheat Rates in Indore: बे-मौसम बारिश और ओले गिरने से MP के मशहूर 'शरबती' को नुकसान, महंगा होगा गेहूं-आटा
Wheat Rates in Indore देशभर में हो रहे बेमौसम बरस रही बूंदें और ओले किसानों पर ही नहीं लोगों पर भी भारी पड़ने जा रहे हैं। बारिश के पानी से गेंहू का रंग फीका पड़ गया है और किसानों के चेहरे भी मुरझा गए है।