Biporjoy Cyclone: राजस्थान से मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की ओर बढ़ा बिपरजॉय तूफान, आज ग्वालियर से गुजरेगा
Biporjoy cyclone गुजरात के समुद्री तटों से टकराने के बाद चक्रवात तूफान बिपरजॉय अब राजस्थान की ओर बढ़ रहा है क्योंकि यह तूफान अब कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो चुका है।इसके प्रभाव से राजस्थान में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति बन गई है।
ग्वालियर, नईदुनिया/जागरण डेस्क। Biporjoy Live: गुजरात के समुद्री तटों से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज रात तक ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर से गुजरेगा।
तूफान के कारण राजस्थान में भी हालात बिगड़े हुए है। कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से 18 जून को ग्वालियर का भी मौसम बदला हुआ नजर आया। शहर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के बीच भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
इन शहरों की ओर बढ़ रहा बिपरजॉय
गुजरात के समुद्री तटों से टकराने के बाद चक्रवात तूफान बिपरजॉय अब राजस्थान की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि यह तूफान अब कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो चुका है।
इसके प्रभाव से राजस्थान में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति बन गई है। जयपुर और जोधपुर के रास्ते से गुजरता हुआ ये तूफान आगरा से होता हुआ ग्वालियर-चंबल संभाग की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने चेतवानी दी है कि यह तूफान आज रात तक ग्वालियर-चंबल संभाग से गुजर सकता है। इसकी वजह से ग्वालियर के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत
तूफान के प्रभाव से ग्वालियर चंबल संभाग में मौसम बदला हुआ नजर आएगा। आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी होगी। हालांकि, सिटी सेंटर, थाटीपुर, मुरार इलाके सूखे पड़े है। तापमान 40 डिग्री से कम बना हुआ है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।