Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP में कांग्रेस विधायक का पोता हुआ अगवा, पुलिस की 10 टीमों ने मिलकर मासूम को बचाया; तीन आरोपी गिरफ्तार

    रायसेन के बेगमगंज से लापता कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के दो वर्षीय पोते दिव्यम पटेल को पुलिस ने छिंदवाड़ा जिले के तामिया क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है। इस अपहरण कांड में शामिल तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने दिव्यम को अगवा किया था। पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दिव्यम को बरामद किया।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Fri, 30 May 2025 04:29 PM (IST)
    Hero Image
    तीनों आरोपियों ने मिलकर दिव्यम को अगवा कर लिया था।

    जेएनएन, रायसेन/बेगमगंज। मध्य प्रदेश के बेगमगंज के ग्राम पलोहा से गुरुवार सुबह रहस्यमय ढंग से लापता हुए कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के दो वर्षीय पोते दिव्यम पटेल को पुलिस ने छिंदवाड़ा जिले के तामिया क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है। इस सनसनीखेज अपहरण कांड में पुलिस ने तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों ने मिलकर दिव्यम को अगवा कर लिया था। इनमें से एक को पुलिस ने बेगमगंज से गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य आरोपी मासूम को लेकर तामिया पहुंचे थे। पुलिस ने तामिया से ही दोनों को दिव्यम सहित पकड़ा।

    विधायक के पोते के अपहरण से मच गया था हड़कंप

    यह कार्रवाई रायसेन, सिलवानी और बेगमगंज थानों की संयुक्त टीम द्वारा की गई। बेगमगंज के ग्राम पलोहा में विधायक देवेंद्र पटेल के परिवार के घर से दिव्यम का अपहरण गुरुवार सुबह करीब 11 बजे हुआ था।

    घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कोई सुराग न मिलने से मामला रहस्यमय बन गया था, लेकिन महज कुछ घंटों में पुलिस ने सूझबूझ के साथ पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।

    पुलिस की 10 टीमें जांच में जुटी थीं

    एसपी पंकज पांडे के नेतृत्व में पुलिस की 10 टीमें इस मामले की जांच में जुटी थीं। पुलिस डॉग, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने कुछ ही घंटों में मासूम की लोकेशन ट्रेस कर ली। कुछ ही देर में पुलिस दिव्यम को लेकर ग्राम पलोहा पहुंचेगी, जहां परिवार और ग्रामीणों को उसके सकुशल लौटने की प्रतीक्षा है। पुलिस इस पूरे मामले का जल्द खुलासा करने की तैयारी कर रही है।

    यह भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने क्राफ्टरूट्स हस्तशिल्प प्रदर्शनी का किया शुभारंभ