MP में कांग्रेस विधायक का पोता हुआ अगवा, पुलिस की 10 टीमों ने मिलकर मासूम को बचाया; तीन आरोपी गिरफ्तार
रायसेन के बेगमगंज से लापता कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के दो वर्षीय पोते दिव्यम पटेल को पुलिस ने छिंदवाड़ा जिले के तामिया क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है। इस अपहरण कांड में शामिल तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने दिव्यम को अगवा किया था। पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दिव्यम को बरामद किया।
जेएनएन, रायसेन/बेगमगंज। मध्य प्रदेश के बेगमगंज के ग्राम पलोहा से गुरुवार सुबह रहस्यमय ढंग से लापता हुए कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के दो वर्षीय पोते दिव्यम पटेल को पुलिस ने छिंदवाड़ा जिले के तामिया क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है। इस सनसनीखेज अपहरण कांड में पुलिस ने तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों ने मिलकर दिव्यम को अगवा कर लिया था। इनमें से एक को पुलिस ने बेगमगंज से गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य आरोपी मासूम को लेकर तामिया पहुंचे थे। पुलिस ने तामिया से ही दोनों को दिव्यम सहित पकड़ा।
विधायक के पोते के अपहरण से मच गया था हड़कंप
यह कार्रवाई रायसेन, सिलवानी और बेगमगंज थानों की संयुक्त टीम द्वारा की गई। बेगमगंज के ग्राम पलोहा में विधायक देवेंद्र पटेल के परिवार के घर से दिव्यम का अपहरण गुरुवार सुबह करीब 11 बजे हुआ था।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कोई सुराग न मिलने से मामला रहस्यमय बन गया था, लेकिन महज कुछ घंटों में पुलिस ने सूझबूझ के साथ पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।
पुलिस की 10 टीमें जांच में जुटी थीं
एसपी पंकज पांडे के नेतृत्व में पुलिस की 10 टीमें इस मामले की जांच में जुटी थीं। पुलिस डॉग, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने कुछ ही घंटों में मासूम की लोकेशन ट्रेस कर ली। कुछ ही देर में पुलिस दिव्यम को लेकर ग्राम पलोहा पहुंचेगी, जहां परिवार और ग्रामीणों को उसके सकुशल लौटने की प्रतीक्षा है। पुलिस इस पूरे मामले का जल्द खुलासा करने की तैयारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।