सीएम शिवराज उज्जैनवासियों को देंगे सौगात, 700 करोड़ की कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
MP News मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेशवासियों को लगातार सौगातें दे रहे हैं। शिवराज सिंह कल यानी 21 सितंबर को उज्जैन जाएंगे। इस दौरान वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। परियोजनाओं में 2250 कमरों का भक्त निवास नया फैसिलिटी सेंटर-3 और नीमनवासा में प्लास्टिक क्लस्टर शामिल हैं। बता दें कि प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है।

उज्जैन, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 सितंबर को उज्जैन आएंगे। इस दौरान वह कई सौगात देंगे। शिवराज सिंह महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग पर बने महाकालेश्वर अन्न क्षेत्र, मेघदूत वन पार्किंग स्थल का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह 2250 कमरों का भक्त निवास, नया फैसिलिटी सेंटर-3 और नीमनवासा में प्लास्टिक क्लस्टर का भूमि पूजन करेंगे।
आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
जानकारी के मुताबिक, शिवराज ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण भी कर सकते हैं। बता दें कि इंदौर रोड पर स्थित मन्नत गार्डन (अब मेघदूत वन) वाली 2.2 हेक्टेयर का सरफेज पार्किंग स्थल बनाया है। यहां रेस्टोरेंट और कुछ दुकानों का निर्माण भी किया जाना है।
- मक्सी रोड पर 27 करोड़ की लागत से आईटीआई भवन
- दो हजार छात्रों के बैठने की सुविधा
- मेघदूत वन के सामने 2250 कमरों का भक्त निवास और दान में प्राप्त राशि से बड़ा गणेश मंदिर के पास फेसिलिटी सेंटर-3 बनाया जाना है।
- इसकी लागत 55 करोड़ रुपये आएगी।
सीएम देंगे 700 करोड़ की सौगात: बीजेपी
सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। भाजपा ने कहा कि लगभग 700 करोड़ की सौगात मुख्यमंत्री देंगे। एक नेता ने बताया कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छह करोड़ रुपये से सामाजिक न्याय परिसर में आठ हजार लोगों की बैठक क्षमता अनुरूप डोम बनाने की मंजूरी मिली है। 50 लाख रुपये से सामुदायिक भवन बनाने और पांच करोड़ रुपये से एमआर-5 मार्ग पर स्पोट्र्स काम्प्लेक्स बनाने की स्वीकृति मिली है। इन कार्यों को शुरू कराने के लिए भी जल्द भूमि पूजन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।