Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम मोहन यादव आज लाड़ली बहनों के खातों में भेजेंगे 26वीं किस्त, एक्वा पार्क का भी करेंगे भूमिपूजन

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 07:06 AM (IST)

    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को ग्राम पंचायत नलवा जिला उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन और गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के हितग्राहियों के खातों में जुलाई माह की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे। सीएम मोहन यादव भोपाल के भदभदा स्थित मछलीघर में प्रस्तावित अत्याधुनिक मछलीघर एक्वा पार्क का भूमिपूजन करेंगे।

    Hero Image
    सीएम मोहन यादव आज लाड़ली बहनों के खातों में भेजेंगे 26वीं किस्त (फाइल फोटो)

    जेएनएन, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को ग्राम पंचायत नलवा जिला उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के हितग्राहियों के खातों में जुलाई माह की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे। यह 26वीं किस्त होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उज्जैन के कालिदास अकादमी में राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन में मछुआ कल्याण के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं हितलाभ का वितरण भी करेंगे।

    लाड़ली बहनों के खातों में जाने वाली यह 26वीं किस्त

    मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एक करोड़ 27 लाख बहनों को 1503 करोड़ 14 लाख की राशि खातों अंतरित करेंगे। मुख्यमंत्री 56 लाख 74 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ की राशि, 30 लाख से अधिक बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफलिंग की 46 करोड़ 34 लाख की राशि भी सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे।

    मुख्यमंत्री कालिदास अकादमी में राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन में मछुआ कल्याण के 152 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं मछुआरों को हितलाभ का भी वितरण करेंगे।

    अत्याधुनिक मछलीघर के लिए केंद्र सरकार ने 25 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी

    राजधानी के भदभदा स्थित मछलीघर में प्रस्तावित अत्याधुनिक मछलीघर एक्वा पार्क का भूमिपूजन शनिवार को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव करेंगे। केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 25 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। राज्य सरकार के 15 करोड़ रुपये के सहयोग से यह कुल 40 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना होगी।

    एक्वा पार्क न केवल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा, बल्कि बच्चों के लिए रोमांच, शिक्षा, शोध और कौतूहल का नया केंद्र भी बनेगा। एक्वा पार्क में समुद्री और मीठे पानी की मछलियों की सैकड़ों प्रजातियां देखने को मिलेंगी।

    एक्वा पार्क में यह सब सुविधा उपलब्ध होंगी

    डिजिटल एक्वेरियम, वाटर टनल, थ्रीडी इंटरेक्टिव जोन, बच्चों के लिए सी-लाइफ लर्निंग सेंटर, रिसर्च सेंटर (मछली पालन की पारंपरिक और नवीन तकनीक की डेमोंस्ट्रेशन यूनिट), मत्स्य सेवा केंद्र (मछली पालकों के प्रशिक्षण के लिए), आंत्रप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट और इनक्यूबेशन सेंटर, कैफेटेरिया (रंगीन मछलियों का प्रदर्शन और मछली से जुड़े गिफ्ट आइटम) एवं पर्यावरण शिक्षा और संरक्षण जैसे कार्यक्रम भी एक्वा पार्क में उपलब्ध होंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner