VIDEO: जब टपरी पर चाय बनाने पहुंचे CM मोहन यादव, मुख्यमंत्री का अनूठा अंदाज देखकर हैरान रह गए लोग
सीएम मोहन यादव दो दिन के चित्रकूट दौरे पर हैं। इसी बीच उन्होंने कामदगिरि पर्वत पर परिक्रमा किया। परिक्रमा मार्ग पर उन्होंने एक चाय की दुकान पर रुककर खुद चाय बनाई और लोगों को चाय पिलाई।लोगों को सीएम मोहन यादव का यह अनूठा अंदाज काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो को मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सालूजा ने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीएम मोहन यादव रविवार को चित्रकूट पहुंचे। उन्होंने कामदगिरी पर्वत परिक्रमा किया। सीएम मोहन यादव ने अपने परिवार के साथ सतना के चित्रकूट धाम का दौरा किया। इसी बीच सीएम मोहन यादव की सादगी का अनूठा अंदाज दिखा।
परिक्रमा मार्ग पर राधा कृष्ण मंदिर के नजदीक उन्होंने एक चाय की दुकान पर रुककर खुद से चाय बनाई। चाय की दुकान चला रही महिला को अपनी बहन जैसा बताया। सीएम को अदरक वाली चाय बनाते देख आस-पास मौजूद हर लोग हैरान रह गए।
सीएम की पत्नी ने भी चाय बनाने में की मदद
इसके बाद उन्होंने महिला को पैसे दिए। वहीं, आस-पास मौजूद लोगों को चाय पिलाई। सीएम मोहन यादव की धर्मपत्नी सीमा यादव भी चाय बनाने में अपने पति की मदद करती नजर आईं।
सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी चाय बनाने वाली वीडियो पोस्ट की है और उन्होंने लिखा है कि आज की चाय बहन नही भाई बनायेगा। लोगों को सीएम मोहन यादव का यह अनूठा अंदाज काफी पसंद आ रहा है। सीएम मोहन यादव दो दिन के चित्रकूट दौरे पर हैं।
आज की चाय बहन नहीं, भाई बनाएगा।#Chitrakoot pic.twitter.com/LICnqef0VJ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 27, 2024
वीडियो पर यूजर्स ने किए दिलचस्प कमेंट्स
इस वीडियो को मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सालूजा ने भी एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा,"बेहद सरल एवं जमीन से जुड़े व्यक्तित्व हैं मोहन यादव जी , यही चरित्र इंसान को शीर्ष पद तक पहुंचाता है।"
सादगी , विनम्र , सहज , सरल स्वभाव के धनी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी ने कामता परिक्रमा के दौरान बनाई चाय....@BJP4MP @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/cNR0XKVirh
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 27, 2024
परिक्रमा मार्ग पर बच्चों को दिलाए खिलौने
वहीं, नरेंद्र सालूजा ने सीएम मोहन यादव का एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो परिक्रमा के दौरान बच्चों को
खिलौना खरीदते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि दुकानदार को डिजिटल माध्यम के जरिए पैसे दिए।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी ने चित्रकूट में कामदगिरि परिक्रमा के दौरान परिक्रमा करने आए बच्चों को दिलवाएं खिलौने.....
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 27, 2024
खरीदारी के बाद किया डिजिटल पेमेंट...
खुद के लिए भी की दिवाली की खरीदारी...
छोटे शिल्पकार और दुकानदारों से खरीदा दिवाली के लिए सामान...@DrMohanYadav51… pic.twitter.com/Baqcu5PmcY
'सरकार ने 13 अलग-अलग तीर्थों पर निर्माण कार्य शुरू किया है'
चित्रकूट धाम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोहन यादव ने कहा, "चूंकि दिवाली अब 2 दिन बाद है, इसलिए मैं आज अपने परिवार के साथ चित्रकूट धाम घूमने आया हूं। भगवान राम ने वनवास काल के दौरान सबसे ज्यादा समय चित्रकूट धाम में ही बिताया था। सरकार ने 13 अलग-अलग तीर्थों पर निर्माण कार्य शुरू किया है। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्द पूरा हो जाएगा। सरकारी स्तर पर हम अलग-अलग जगहों पर एक साथ गोवर्धन पूजा मनाएंगे । एक बार फिर से प्रदेश की जनता को मेरी बधाई।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।