Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री शिवराज भोपाल में आज 'सीखो-कमाओ' योजना का करेंगे शुभारंभ,ट्रेनिंग के साथ युवाओं को मिलेगी स्टाइपेंड

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 09:09 AM (IST)

    Seekho Kamao Yojana एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के प्रथम चरण में एक लाख युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। योजना के अंतर्गत युवाओं को आन द जाब ट्रेनिंग (ओजेटी) के साथ आठ हजार से 10 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जाना है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री शिवराज भोपाल में आज 'सीखो-कमाओ' योजना का करेंगे शुभारंभ (फाइल फोटो)

    भोपाल, जागरण डेस्क। Seekho Kamao Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ करेंगे। प्रशिक्षण के लिए कंपनियों द्वारा चयनित प्रत्येक जिले के अभ्यर्थी आज एकत्र होंगे जिन्हें मुख्यमंत्री अनुबंध पत्र वितरित करेंगे। योजना के अंतर्गत युवाओं को आन द जाब ट्रेनिंग (ओजेटी) के साथ आठ हजार से 10 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासकीय महात्मा गांधी विद्यालय, भेल, भोपाल तक चयनित युवाओं को लाने के लिए तीन विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है। तकनीकी शिक्षा, कौशल एवं रोजगार विभाग को चार हजार 750 अभ्यर्थी, उच्च शिक्षा विभाग को पांच हजार, जनजातीय कार्य विभाग को छात्रावासों से चार सौ अभ्यर्थियों को लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    कई जिलों में कराया जाएगा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 

    कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान ने भी एक हजार जन सेवा मित्र बुलाए हैं। इस तरह 11150 अभ्यर्थियों को शुभारंभ कार्यक्रम में लाने का लक्ष्य है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जिलों में कराया जाएगा। कार्यक्रम में पांच बड़े प्रतिष्ठानों सहित कुल 30 प्रतिष्ठानों के पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है।

    अबतक इन जिलों से इतने अनुबंध किए गए जनरेट

    अब तक लगभग 14450 अनुबंध जनरेट किए गए हैं। इसमें भोपाल में सर्वाधिक 643 अनुबंध किए गए। रीवा में 640, जबलपुर में 560, दमोह में 487, सतना 486, बैतूल 467, ग्वालियर 435, सागर 418, इंदौर 414, छिंदवाड़ा 398, खरगोन 398, नरसिंहपुर 362, शिवपुरी 330, खंडवा 325, सिंगरौली 320, धार 314, उज्जैन 330, गुना 296, बालाघाट 293, शहडोल 292, सिवनी 289, छतरपुर 284, रतलाम 276, मंदसौर 270, रायसेन 267, राजगढ़ 267, शाजापुर 257, मुरैना 251, भिंड 248, सीहोर 247, नीमच 244, विदिशा 235, सीधी 225, अनूपपुर 216, कटनी 209, पन्ना 201, नर्मदापुरम 192, देवास 188, आगर-मालवा 187, बड़वानी 167, उमरिया 164, बुरहानपुर 163, मंडला 162, टीकमगढ़ 160, झाबुआ 151, दतिया 149, अशोकनगर 147, हरदा 124, डिंडोरी 102, श्योपुर 83, निवाड़ी 82 और अलीराजपुर में 78 अनुबंध किए गए। --- - पंजीकृत प्रतिष्ठान -- 16,376 - प्रकाशित पद -- 68,702 - पंजीकृत अभ्यर्थी -- 86,7471

    CM शिवपुरी में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बांटेंगे जूता-चप्पल

    मुख्यमंत्री शिवराज मंगलवार को ही शिवपुरी वनमंडल के पोहरी में एक लाख 92 हजार 270 तेंदूपत्ता संग्राहकों को साड़ी, जूता-चप्पल एवं पानी की बोतल वितरित करेंगे। छाते के लिए प्रति परिवार 200 रुपये उनके बैंक खातों में डाले जाएंगे। पोहरी में पांच जिलों शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर एवं श्योपुर के तेंदूपत्ता संग्राहकों को ये उपहार दिए जाएंगे। इसके बाद यही कार्यक्रम 24 अगस्त को बैतूल में होगा। इसके पहले सिंगरौली में मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को यह सामग्री वितरित की थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री मंगलवार को ही दतिया जिले के सेवढ़ा में महिला सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner