Move to Jagran APP

मप्र में शिवराज ने पूरे किए शासन के 11 साल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्यूरोक्रेसी के हावी होने के आरोपों को नकारते हुए कहा है कि सरकार पर कोई हावी नहीं है। हमने जो चाहा, वो योजनाएं और नीतियां बनाई।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Wed, 30 Nov 2016 02:52 AM (IST)Updated: Wed, 30 Nov 2016 03:02 AM (IST)
मप्र में शिवराज ने पूरे किए शासन के 11 साल

नईदुनिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्यूरोक्रेसी के हावी होने के आरोपों को नकारते हुए कहा है कि सरकार पर कोई हावी नहीं है। हमने जो चाहा, वो योजनाएं और नीतियां बनाई। ब्यूरोक्रेसी से इन्हें क्रियान्वित भी कराया। चौहान बतौर मुख्यमंत्री 11 साल का कार्यकाल पूरा होने पर मंगलवार को राजधानी के सेंट्रल प्रेस क्लब के प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। कहा कि सरकार अगले साल तीन बड़े कार्यक्रम हाथ में लेगी। इसमें नमामि देवी नर्मदे अभियान के माध्यम से नर्मदा नदी के दोनों किनारों पर फलदार वृक्षों का पौधरोपण होगा। उच्च शिक्षा के लिए पात्र छात्रों के बड़े संस्थानों में प्रवेश पर सरकार पूरा खर्चा उठाएगी। लाडली लक्ष्मी योजना लागू करके खुशी हुई और झाबुआ के पेटलावद में जब विस्फोट हुआ तो तकलीफ हुई।

prime article banner

सीएमआवास : प्रदेश के हर व्यक्ति को आवास या प्लॉट उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए कानून लागू होगा। चुनाव : हर चुनाव में उनके सक्रिय होने के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं है कि भाजपा में सेकेंड लाइन या लीडरशिप नहीं है। चुनाव जनता से संवाद का जरिया है। जब कार्यकर्ता हमारे लिए चुनाव में जुटता है तो फिर बड़े नेताओं की भी ड्यूटी है कि वे भी नीचे तक पहुंचे।

चूक नहीं : ११ साल में गलती या व्यक्तिगत चूक के सवाल पर कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, जो किया वो सोच-समझकर किया है।

निवेश : प्रदेश में दो लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश हो चुका है। आइटी कंपनियां आ रही हैं। इसके बाद युवाओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

शिक्षा : सरकारी स्कूलों में नेता और अफसरों के बच्चों को पढ़ाने के सवाल पर सीएम बोले, इससे स्कूलों का बोझ और बढ़ेगा। शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है।

आतंकवाद : मारे गए सिमी के लोगों को आतंकी करार देने के मुद्दे पर कहा कि काम के आधार पर धारणा बनती है। जिन घटनाओं के कारण इन पर केस चल रहे हैं, उससे समाज में धारणा बनी है।

कर्ज : प्रदेश के आर्थिक हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। कर्ज तय सीमा के भीतर ही लिया जा रहा है। ये राशि विकास कार्यों में लगाई जा रही है।

कुर्सी जाने का डर नहीं लगा : एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे कभी कुर्सी जाने का डर नहीं लगा। शराबबंदी सिर्फ कानून के सहारे सफल नहीं हो सकती है। इसके लिए जनजागृति पैदा करनी होगी।

मप्र: मुख्यमंत्री से मिलने में असफल किसान टावर पर चढ़ा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.