Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Scooty Yojana: मध्य प्रदेश में लॉन्च हुई मुख्यमंत्री स्कूटी योजना, सीएम ने टॉपर्स के खाते में भेजी राशि

    MP Scooty Yojana मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सीएम स्कूटी योजना की शुरुआत की। शहडोल में एक कार्यक्रम के दौरान इस योजना की शुरुआत हुई। सीएम शिवराज ने प्रदेश के 7 हजार 800 विद्यार्थियों के खाते में 80 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। प्रदेश के 8 हजार छात्र-छात्राओं को हर साल इसका लाभ मिलेगा।

    By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Wed, 23 Aug 2023 04:16 PM (IST)
    Hero Image
    MP Scooty Yojana: मध्य प्रदेश में लॉन्च हुई मुख्यमंत्री स्कूटी योजना

    शहडोल, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश में स्कूटी योजना की शुरुआत हो गई है। राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल के पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आयोजित एक कार्यक्रम में योजना की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने प्रदेश के 7 हजार 800 टॉपर्स विद्यार्थियों के खाते में 80 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की। इस योजना के तहत राज्य सरकार हर साल शासकीय स्कूलों के टॉपर्स को स्कूटी के लिए राशि जारी करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12वीं कक्षा के टॉपर्स को मिलेगा फायदा

    मुख्यमंत्री स्कूटी योजना की शुरुआत 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए की गई है। इस योजना के तहत राज्य सरकार विद्यार्थियों के खाते में राशि भेजेगी। प्रदेश के 8 हजार छात्र-छात्राओं को हर साल इसका लाभ मिलेगा।

    स्‍कूटी खरीदने के होंगे विकल्‍प

    योजना का लाभ पाने के लिए विद्यार्थियों को आवेदन देना होगा। विद्यार्थियों के पास इलेक्ट्रिक या पेट्रोल स्कूटी खरीदने का विकल्प होगा। इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए सरकार 1 लाख 20 हजार रुपये देगी। जबकि सामान्‍य स्‍कूटी के लिए 90 हजार रुपये जारी किए जाएंगे।

    योजना की शुरुआत करते हुए सीएम शिवराज ने विद्यार्थियों को संबोधित भी किया। शिवराज ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों का एडमिशन उच्च शिक्षा के लिए किसी भी कॉलेज में हो, उसकी फीस सरकार देगी। साथ ही 12वीं में सबसे अधिक नंबर लाने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी।

    बेटा-बेटियों मैं तुम्हारे लिए मुख्यमंत्री नहीं, मामा हूं। मैं सरकार नहीं चलाता, परिवार चलाता हूं। भाजपा सरकार आने के बाद हमने तय किया कि बेटियां भी आगे पढ़े सकें, इसलिए उन्हें साइकिल दी। तुम्हारी पढ़ाई में कोई दिक्कत ना रहे, इसलिए हम 12वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले बच्चों को लैपटॉप दे रहे हैं।'

    इन इलाकों से विद्यार्थियों का चयन

    सोगागपुर ब्लॉक से 38 विद्यार्थी, बुढ़ार से 31 विद्यार्थी, गोहपारू से 20, जयसिंहनगर से 24 और ब्यौहारी से 31 विद्यार्थियों का चयन स्कूटी के लिए हुआ है। इसके अलावा जिले के दो विद्यालय ऐसे है जहां से तीन-तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है।