Chhatarpur News: पत्नी ने अपने प्रेमी से कराई पति की हत्या, वीडियो कॉल कर देखा लाइव मर्डर
Chhatarpur News हरपालपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बाद में प्रवेश का शव रेलवे लाइन किनारे यूपी के ग्राम बडे़रा के पास पड़ा पाया गया। इसके बाद महोबकंठ थाना पुलिस द्वारा हत्या के संदेह में जांच शुरू कर दी जिसमें चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई है।

छतरपुर, हरपालपुर, जेएनएनः झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक के किनारे 48 घंटे पहले मिले शव के मामले में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के थाना महोबकंठ पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या के संदिग्ध आरोपी के रूप में हिरासत में लिया है।
वीडियो कॉल पर देखा मर्डर
जो साक्ष्य मिले हैं वे चौंकाने वाले हैं, दरअसल पत्नी ने वारदात के समय वीडियो कॉलिंग करके अपने प्रेमी द्वारा पति का लाइव मर्डर भी देखा गया।
पूछताछ कर रही पुलिस
मृतक के पिता भरत यादव ने थाना महोबकंठ पुलिस को दी अपनी तहरीर में उसके पुत्र प्रवेश यादव की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 120बी 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करके संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
रेलवे ट्रैक के किनारे मिला था शव
हरपालपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बाद में प्रवेश का शव रेलवे लाइन किनारे यूपी के ग्राम बडे़रा के पास पड़ा पाया गया। इसके बाद महोबकंठ थाना पुलिस द्वारा हत्या के संदेह में जांच शुरू कर दी, जिसमें चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।