Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhatarpur News: पत्नी ने अपने प्रेमी से कराई पति की हत्या, वीडियो कॉल कर देखा लाइव मर्डर

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 04:55 AM (IST)

    Chhatarpur News हरपालपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बाद में प्रवेश का शव रेलवे लाइन किनारे यूपी के ग्राम बडे़रा के पास पड़ा पाया गया। इसके बाद महोबकंठ थाना पुलिस द्वारा हत्या के संदेह में जांच शुरू कर दी जिसमें चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई है।

    Hero Image
    Chhatarpur News: पत्नी ने अपने प्रेमी से कराई पति की हत्या।

    छतरपुर, हरपालपुर, जेएनएनः झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक के किनारे 48 घंटे पहले मिले शव के मामले में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के थाना महोबकंठ पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या के संदिग्ध आरोपी के रूप में हिरासत में लिया है।

    वीडियो कॉल पर देखा मर्डर

    जो साक्ष्य मिले हैं वे चौंकाने वाले हैं, दरअसल पत्नी ने वारदात के समय वीडियो कॉलिंग करके अपने प्रेमी द्वारा पति का लाइव मर्डर भी देखा गया।

    पूछताछ कर रही पुलिस

    मृतक के पिता भरत यादव ने थाना महोबकंठ पुलिस को दी अपनी तहरीर में उसके पुत्र प्रवेश यादव की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 120बी 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करके संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ट्रैक के किनारे मिला था शव

    हरपालपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बाद में प्रवेश का शव रेलवे लाइन किनारे यूपी के ग्राम बडे़रा के पास पड़ा पाया गया। इसके बाद महोबकंठ थाना पुलिस द्वारा हत्या के संदेह में जांच शुरू कर दी, जिसमें चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई है।

    comedy show banner
    comedy show banner