MP News: कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीता 'शौर्य' की हुई मौत, अब तक दस चीतों ने तोड़ा दम
MP News कूनो नेशनल पार्क ( Kuno National Park ) में नीमाबिया से लाए गए एक और चीते की मौत हो गई। इस चीते का नाम शौर्य था जिसकी मौत हो गई है। चीता प्रोज ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, ग्वालियर/श्योपुर। MP News: मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान ( MP Kuno National Park ) में एक और चीते की मौत हो गई। कूनो में नामीबिया से लाए गए चीता 'शौर्य' की मौत हो गई है। मॉनीटरिंग करने वाली टीम को चीता शौर्य अचेत अवस्था में मिला था।
साल 2022 में भारत में चीतों के आगमन के बाद से यह उनकी 10वीं मौत है। चीता 'शौर्य' की मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। कूनो पार्क में अब तक सात वयस्कों और तीन शावकों की मौत हो चुकी है।
अचेत अवस्था में मिला था चीता शौर्य
बताया जा रहा है कि मानीटरिंग टीम को मंगलवार की दोपहर में चीता शौर्य को अचेत अवस्था में मिला था। जिसके बाद टीम ने उसका उपचार शुरू किया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। ठंड से शौर्य की मौत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल कूनो प्रबंधन का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आने पर ही उसकी मौत के कारण का पता चल पाएगा।
कूनो में अब तक कितने चीतों की हुई मौत
- 26 मार्च 2023 साशा की मौत
- 23 अप्रैल 2023 नर चीता उदय की मौत
- 9 मई 2023 मादा चीता दक्षा की मेटिंग के दौरान मौत
- 23 मई 2023 ज्वाला के एक शावक की मौत
- 25 मई 2023 ज्वाला के दो और शावकों की मौत
- 11 जुलाई 2023 आपसी संघर्ष में नर चीता तेजस की मौत
- 14 जुलाई 2023 आपसी संघर्ष में नर चीता सूरज की मौत
- 02 अगस्त 2023 इंफेक्शन से मादा चीता धात्री की मौत
यह भी पढ़ें- E-Nose Device: IIT इंदौर ने तैयार किया गजब का यंत्र, जहरीली गैसों की निगरानी करेगा ई-नोज डिवाइस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।