1 लाख 65 हजार में बिका कार का ये नंबर, रात 2:30 बजे तक लगी VIP नंबरों की बोली
VIP Car Numbers Auction इंदौर में वीआइपी कार नंबरों की नीलामी सोमवार देर रात 2 बजकर 30 मिनट तक चली।इस नीलामी में 45 से अधिक नंबर बिके। कार नंबर 0003 ए ...और पढ़ें

इंदौर, जेएनएन। मध्य प्रदेश के इंदौर में वीआइपी नंबरों की आनलाइन नीलामी सोमवार देर रात 2 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हुई। कार नंबर 0003 एक लाख 65 हजार में बिका है। जो अब तक की सबसे ज्यादा कीमत है। इस नीलामी में 45 से अधिक नंबर बिके हैं। जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी से शुरू हुई यह बोली इस महीने की दूसरी बोली थी, जो 21 तारीख की रात तक चलने वाली थी।
जानकारी के मुताबिक इस बार भी लोगों ने कार के नंबरों और कई नंबरों पर बोली लगाने को लेकर खासा उत्साह दिखाया। हालांकि कुछ नंबर ऐसे भी थे जिन पर एक से ज्यादा दावेदार बोली लगा रहे थे। कार नंबर 0003 के तीन दावेदार थे जो लगातार बोली लगा रहे थे। 50 हजार के बेस प्राइस वाला यह नंबर आखिरकार 1 लाख 65 हजार रुपये में बिका। इस पर बोली दोपहर 2.30 बजे तक चलती रही। इसके अलावा पहली बार पुरानी सीरीज की कार एमपी 09 सीए और एमपी 09 सीएल के पुराने नंबर के लिए आवेदन करने वाले भी नंबर पाने के लिए बेताब दिखे। लोगों ने इन नंबरों के लिए खूब बोली लगाई और इन्हें खरीदा। हालांकि ये नंबर बेस प्राइस पर ही बिके। इसके अलावा इस बोली में कई दुपहिया वाहन भी बिके हैं।
गौरतलब है कि विभाग महीने में दो बार इस तरह वीआइपी नंबरों की आनलाइन नीलामी करता है। इसमें आवेदक नंबरों का आधार मूल्य भरकर जुड़ते हैं। सबसे अधिक बोली लगाने वाले को विजेता घोषित किया जाता है। विभाग उसे प्राधिकरण पत्र देता है, जिसके अनुसार उसे अगले 60 दिनों में इस नंबर पर वाहन का पंजीकरण करवाना होता है। अन्यथा परिवहन विभाग उस नंबर को जब्त कर लेता है, जिसके बाद नंबर वापस नीलामी में डाल दिया जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।