Ratlam Road Accident: इंदौर से जोधपुर जा रही बस पलटी, एक बच्चे की मौत 42 घायल
Ratlam Road Accident News रविवार रात को रतलाम स्थित धोधर के पास एक बस पलटने से चार साल के बच्चे की मौत हो गई और 42 लोग घायल हो गए जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बस इंदौर से जोधपुर जा रही थी।

रतलाम, जेएनएन। इंदौर से जोधपुर जा रही बस धोधर के पास रूपनगर बाड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। ये हादसा रविवार रात करीब साढ़े बारह बजे हुआ। इस हादसे में एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई और 42 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जावना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों केा रतलाम के जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ था, बस पर सामाना ज्यादा लदे होने के कारण बस के अनियंत्रित होने का मामला सामने आ रहा है। रविवार रात इंदौर से जोधपुर जा रही एक बस ढोढर के समीप रुपनगर फंटे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 4 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि 42 लोग घायल हो गए। घायलों को जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 6 गंभीर रूप से घायल लोगों को रतलाम जिला अस्पताल भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में 20 लोग उज्जैन से मजदूरी के लिए जोधपुर जाने के लिए सवार हुए थे। हादसे की सूचना मिलते ही जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति, जावरा नगर थाना प्रभारी वीडी जोशी, ढोधर थाने से एसआई जगदीश कुमावत पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गए थे।
वहां उपस्थित लोग घायलों को सुरक्षित बस से बाहर निकालकर जावरा के सिविल अस्पताल ले गए। यात्रियों के मुताबिक, बस चालक ने जावरा के पास जैन ढाबा में खाना खाया। इसके बाद जोधपुर के लिए धोधर के पास रूपनगर फांते में ढाबे के पास खड़े वाहनों को टक्कर मारते हुए बस एक बड़े पेड़ से टकराकर पलट गई। यात्रियों के मुताबिक बस की रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर थी। रात का समय होने के कारण अधिकतर यात्री सो रहे थे। हादसे के बाद हाहाकार मच गया और जैसे ही प्रशासन व आसपास के लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बस को सीधा करने के लिए मौके पर क्रेन बुलाई गई। घायलों का इलाज जावरा अस्पताल और जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे में उदयपुर निवासी चार वर्षीय ग्रंथ पिता गौरव सोनी की मौत हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।