Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिंडौरी में CM के काफिले में जबरन घुस रहा था भाजपा जिला अध्यक्ष, कॉन्स्टेबल के रोकने पर किया बवाल; अब हुई FIR

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 04:18 PM (IST)

    डिंडौरी में भाजपा जिला अध्यक्ष और एक कॉन्स्टेबल के बीच बवाल हो गया जब जिला अध्यक्ष जबरन सीएम के काफिले में घुसने की कोशिश कर रहे थे। दरअसल मुख्यमंत्री के काफिले में घुसने के दौरान आरक्षक ने भाजपा जिला अध्यक्ष की गाड़ी को रोका दिया जिसके बाद भाजपा नेता ने कॉन्स्टेबल के साथ गाली-गलौच कर धमकियां दी। हालांकि मामला दर्ज हो गया है।

    Hero Image
    डिंडौरी भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम (फोटो सोर्स- जेएनएन)

    जेएनएन, डिंडौरी। मुख्यमंत्री के काफिले में जबरन घुस रहे भाजपा जिला अध्यक्ष के वाहन को रोकने पर आरक्षक के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की तक करने का मामला सामने आया है। वाहन रोकने पर आग बबूला हुए भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा आरक्षक को वर्दी तक उतरवा लेने की धमकी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में पीड़ित आरक्षक हेमंत कुमार मरावी द्वारा शाहपुर थाने में गुरुवार शाम ही लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत थाने तक पहुंचने के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया। देर रात तक भोपाल स्तर तक जानकारी भेजी गई।

    भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज

    बड़े स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद शाहपुर थाने में भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के विरुद्ध लोक सेवक को शासकीय कार्य में बाधा डालने, उस पर हमला कर चोट पहुंचाने, गाली गलौज सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद जब नईदुनिया ने भाजपा जिला अध्यक्ष से जानकारी ली तो उन्होंने कोई भी विवाद से अभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें मामला दर्ज होने की भी कोई जानकारी नहीं है।

    पलकी रोड घाट पर ड्यूटी पर तैनात था जवान

    इस कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सहित प्रदेश सरकार के दो मंत्री और बालपुर आए थे। दर्ज एफआईआर में पड़ोसी जिला मंडला के मोहगांव थाने पदस्थ आरक्षक हेमंत कुमार मरावी ने बताया कि वह हेलीपैड स्थल के पास पलकी रोड घाट के ऊपर ड्यूटी कर रहा था।

    मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर हेलीपैड में उतरने के बाद उनका कारकेट कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुआ। बताया गया कि उसी समय दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू नेताम का वाहन जबरन मुख्यमंत्री के कारकेट में घुस रहा था।

    सीएम के कारकेट में घुस रहा था वाहन

    आरक्षक ने जिला अध्यक्ष के वाहन को रुकने को कहा, हाथ दिया फिर भी जबरन वाहन घुसाने की कोशिश की जा रही थी। बताया गया कि भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ एक अन्य व्यक्ति भी उस वाहन में बैठा था।

    पीड़ित ने क्या कहा?

    पीड़ित ने बताया कि जिला अध्यक्ष चमरू नेताम ने गाड़ी से उतरकर उसे मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देकर हटाने के लिए जोर से धक्का दिया और बोला की वर्दी उतरवा दूंगा। जिला अध्यक्ष के साथ एक तीस वर्ष का युवक भी उतरा उसने भी गाली-गलौज कर पुलिस कर्मी के साथ धक्का मुक्की की और बाहर लेकर चले गए।

    ट्रेन में किन्नरों ने मांगे पैसे, नहीं देने पर युवक को पीट-पीट कर मार डाला; शव को चलती ट्रेन से फेंका