Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhind Road Accident News: मध्‍य प्रदेश के भिंड में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्राली नहर में पलटने से तीन की मौत

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 21 Apr 2022 10:11 AM (IST)

    Bhind Road Accident Newsमध्‍य प्रदेश के भिंड में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली के नहर में पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक नशे में गाड़ी चला रहा था जिससे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। घटना के बाद से चालक फरार है।

    Hero Image
    बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली नहर में पलटने से लोगों की मौत हो गई।

    भिंड, जेएनएन। भिंड जिले के मालनपुर थाना अंतर्गत ग्राम नौनेरा में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली नहर में पलट गई। हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ग्राम रिडोली निवासी 50 वर्षीय राम सिंह कुशवाहा पुत्र आशाराम, ग्राम रिडोली निवासी 12 वर्षीय अभिषेक पुत्र गंगा सिंह कुशवाह, ग्राम घिलुआ भिंड निवासी 9 वर्षीय शिव पुत्र हरि सिंह कुशवाहा शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में 40 वर्षीय रामशंकर पुत्र मुरली सिंह ग्राम रिडोली, 60 वर्षीय रामचंद्र पुत्र टीकाराम कुशवाहा निवासी ग्राम पारा, 40 वर्षीय विनोद पुत्र गोपाल निवासी भिंड घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिए गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब एक बजे की है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम को बचाव के लिए भेजा गया। रेस्क्यू के दौरान कलेक्टर सतीश कुमार एस और एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे। नहर से तीनों के शव मिलने के बाद कलेक्टर व एसपी भी घायलों का हाल जानने गोहद अस्पताल पहुंचे। हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था, जिससे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। अंडोरी थाना पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है। बारात में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार सभी लोग रिडोली से गांव नागौर अंडोरी जा रहे थे।