Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhopal Crime News: ब्लैकमेल कर किशोरी से करता था दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 03:58 AM (IST)

    Bhopal News ऐशबाग थाना पुलिस ने एक किशोरी की शिकायत पर उसके परिचित युवक को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। वह पिछले दो माह से ब्लैकमेल करते ...और पढ़ें

    Hero Image
    ब्लैकमेल कर किशोरी से करता था दुष्कर्म (फाइल फोटो)

    भोपाल,जेएनएन। ऐशबाग थाना पुलिस ने एक किशोरी की शिकायत पर उसके परिचित युवक को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। वह पिछले दो माह से ब्लैकमेल करते हुए किशोरी से ज्यादती कर रहा था। ऐशबाग थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ने पिता के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसमें बताया कि तीन माह पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती मोहल्ले में रहने वाले विशाल नाम के युवक से हुई थी। फोन पर बातचीत होने के बाद वह किशोरी को अपने घर पर बुलाने लगा। 

    एक दिन उसने डरा धमकाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म कर दिया। विरोध करने पर उसने शादी करने का भरोसा जताकर किशोरी को चुप करा दिया। बाद में बदनाम करने की धमकी देकर वह किशोरी के साथ ज्यादती करने लगा। 26 सितंबर को भी विशाल ने अपने घर बुलाकर किशोरी से ज्यादती की।

    साथ ही घर से रुपये लाकर नहीं देने पर उसके परिवार को लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगा। परेशान होकर किशोरी ने घटना के बारे में स्वजन को बता दिया। पुलिस ने दुष्कर्म,पोक्सो एक्ट के तहत विशाल को गिरफ्तार कर लिया है।